नाटू-नाटू गाने पर टेस्ला कारों ने किया गजब डांस, बीट्स पर मचाया धमाल, वायरल Video दिल खुश कर देगा

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, गाने की बीट्स पर एक पूरा लाइट शो आयोजित किया गया था. और वो भी टेस्ला की कारों का इस्तेमाल करते हुए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नाटू-नाटू गाने पर टेस्ला कारों ने किया गजब डांस, बीट्स पर मचाया धमाल

नाटू-नाटू (Naatu Naatu song) ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का मनोरंजन किया है. दुनिया भर के लोग ऑस्कर विजेता गीत को लूप पर सुन रहे हैं. कुछ तो आरआरआर (RRR) के ट्रैक की आकर्षक धुनों पर थिरक रहे हैं जिसने इतिहास रच दिया.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, गाने की बीट्स पर एक पूरा लाइट शो आयोजित किया गया था. और वो भी टेस्ला की कारों का इस्तेमाल करते हुए. हां, आपने सही पढ़ा.

उसी का वायरल वीडियो अब आरआरआर मूवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. 1 मिनट से अधिक की इस क्लिप में, कई टेस्ला कारों को एक पार्किंग स्थल में लाइन में खड़ा देखा जा सकता है. कारों की हेडलाइटें नाटू-नाटू की बीट्स के साथ तालमेल बिठा रही थीं और लाइट शो बिल्कुल शानदार लग रहा था.

पोस्ट के कैप्शन के अनुसार यह घटना अमेरिका के न्यू जर्सी (New Jersey) में हुई.

देखें Video:

वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ट्विटर यूजर्स को हैरान करने में भी कामयाब रहा है.
एक यूजर ने लिखा, "यह एक #Oscar विनिंग इवेंट भी है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह बहुत अच्छा है."

नाटू-नाटू एमएम कीरावनी द्वारा रचित है और गीत चंद्रबोस द्वारा लिखे गए हैं. गाने को जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी