स्पेन में दिखा बारिश का भयावह मंजर, माचिस की डिब्बी की तरह बह गई कार

चौंका देने वाले इस भयंकर वीडियो में एक कार को पानी के साथ बहते देखा जा रहा है. इस नजारे को किसी शख्स ने अपने घर की खिड़की से कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्पेन की भयानक बारिश में बह गई कार, देखें वीडियो

पानी देखने में भले ही हल्का लगता हो, लेकिन पानी की ताकत का अंदाजा लगाना मुश्किल है. पानी की ताकत के आगे बड़े से बड़े पहाड़ तक गिर जाते हैं. हाल ही वायरल इस वीडियो में भयंकर बारिश के चलते स्पेन के एक शहर में पानी भर गया और एक अच्छी खासी कार माचिस की डिब्बी की तरह बह गई. कार का मालिक कार को बारिश में चलाने की कोशिश करने की कोशिश करता रह गया, लेकिन भारी बारिश के बहते पानी के प्रेशर के चलते कार उसके कंट्रोल से बाहर होकर पानी के साथ बह गई. वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं औऱ इसे देखने वालो तादाद तेजी से बढ़ रही है.  कहा जा रहा है कि, इस कार के अलावा भी कई वाहन इस बाढ़ के पानी में बह गए हैं.

यहां देखें वीडियो

पानी में ऐसे बह गई कार    

इस वीडियो को एमेस्टे नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि, वीडियो स्पेन के किसी निचले इलाके का है, जहां तेज बारिश के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए. ऐसे में किसी शख्स ने कार चलाने की कोशिश की, लेकिन उसकी सारी कोशिशें पानी के आगे फेल हो गईं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे लाल रंग की कार पानी के साथ बही जा रही है. किसी व्यक्ति ने अपने घर की खिड़की से बहती कार का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि, कार कई मीटर पानी के साथ बह गई. हालांकि, उसका मालिक इसे मैनेज कर पाया, ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन वीडियो काफी देखा और शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement

पानी ने ऐसे मचाई तबाही 

पिछले दिनों स्पेन में राजधानी मेड्रिड समेत कई इलाकों में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे जनजीवन बिल्कुल रूक सा गया. यहां कई इलाकों में कमर के ऊपर तक पानी इकट्ठा हो गया और लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए. बेसमेंट डूब गए, पार्क और गलियां तक पानी में डूब गई और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा.

Advertisement

ये भी देखें- IIFA 2023 में जरा हटके जरा बचके स्टार्स सारा अली खान और विक्की कौशल साथ नजर आए

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!