सच्चा प्यार केवल फिल्मों और टीवी के पर्दों पर ही नहीं दिखता, बल्कि असल जिंदगी में भी होता है. सताक्षी और प्रतीक की कहानी कुछ ऐसी ही है. इन दोनों की मंगनी होने वाली थी और फिर जल्द ही शादी, लेकिन तभी एक हादसा हुआ जिसने उनके रिश्तों को कुछ अलग तरह से बयां किया. दरअसल, इस हादसे से उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि इसने उनके बंधन को और मजबूत बना दिया.
यहां देखें पोस्ट
A post shared by Pregnancy care by Shatakshi (@preganest)
दिल छूती है ये कहानी
पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट सताक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी खूबसूरत प्रेम कहानी साझा की है. उन्होंने एक वीडियो असेंबल शेयर किया, जहां उन्होंने अपने पति प्रतीक और उनकी खुद की तस्वीरें जोड़ीं. इसके साथ ही इस वीडियो के जरिए बताया कि, शादी तय होने के कुछ ही दिन बाद ही उनका एक्सीडेंट हो गया और उनके पैर पर प्लास्टर लगाना पड़ा. उनके एक्सीडेंट के दो महीने बाद, प्लास्टर हटा दिया गया और दोनों ने सगाई कर ली. करीब एक महीने बाद दोनों की शादी हो गई. सताक्षी ने अपने शादी समारोह की एक झलक भी साझा की. क्लिप में फेरे के दौरान प्रतीक सताक्षी को गोद में उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सताक्षी ने बताया कि, एक्सीडेंट के बाद प्रतीक अस्पताल में उनके साथ रहे और उनके लिए ब्लड भी डोनेट किया.
नेटिजन्स बोले 'इंस्पायरिंग स्टोरी'
इस इंस्पायरिंग स्टोरी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. यूजर्स कमेंट कर इसे प्रेरक बता रहे हैं और अपने किस्से भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान आपको खुश रखें, आपको देख कर ऐसा लगता है, जिसके लिए जो बना है, वह उसे मिल ही जाता है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और मेरी शादी पोस्टपोन हो गई.'
दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र
Featured Video Of The Day Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ