गजब का है ये जुगाड़...बिना बीज के नींबू से ऐसे निकला रस, देख फैंस बोले- ये टेक्निक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नींबू से बिना बीज के रस निकालने की एक अनोखा जुगाड़ शेयर किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

गर्मी का सीजन है, ऐसे में लोगों के घरों में शिकंजी, आम पन्ना, मैंगो शेक और कोल्ड ड्रिंक्स का बनना बहुत ही आम बात है. इस बीच लोग हर ड्रिंक्स को रिफ्रेशिंग बनाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नींबू से बिना बीज के रस निकालने का एक ऐसा जुगाड़ ही वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

नींबू से बिना बीज के रस निकालने की टेक्निक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नींबू से बिना बीज के रस निकालने की एक अनोखा जुगाड़ शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नींबू को दो भाग में अलग कर दिया गया है और नींबू के हर भाग को सूती कपड़े से लपेट दिया गया है, जिससे जब नींबू को निचोड़ा गया तो उसमें से सिर्फ रस बाहर आया न कि बीज. सोशल मीडिया पर नींबू से इतनी आसानी से रस निकालने की विधि लोगों को खूब पसंद आ रही है और जिसने ये वीडियो शेयर किया है उसने वीडियो पर 'टेक्नोलॉजिया' भी लिखा है.

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

सोशल मीडिया रिएक्शन

reporter_nikki_नाम के अकाउंट से ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 34 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये गजब टेक्निक है और भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि, बहुत अच्छी टेक्निक है मैं भी ट्राई करूंगी तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ये टेक्निक बहुत पुरानी है. अब ये टेक्निक पुरानी है या नहीं ये बात तो नहीं पता पर काम की है ये बात तो माननी पड़ेगी.  

Advertisement

नींबू एक, फायदे अनेक

गर्मी के दिनों में नींबू के रस का उपयोग लोग अपने घरों में बनने वाली शिकंजी, आम पन्ना, लेमन टी और तरह-तरह की ड्रिंक्स को बनाने में करते हैं. घर से लेकर होटल-रेस्टोरेंट्स तक में गर्मी के दिनों में नींबू की जमकर मांग रहती है. शायद यही कारण है कि समर सीजन में नींबू का रेट आसमान छूता है. नींबू आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. रोज नींबू का सेवन करने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम, इम्युनिटी और स्किन बेहतर होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Shambhavi Choudhary का ऐसा भाषण की खुदको टेबल थपथपाने से रोक न पाए Rajnath Singh