टीचर के पढ़ाने के अनोखे अंदाज ने जीता स्टूडेंट्स का दिल, वीडियो देख लोग बोले- भाई इंग्लिश के क्लास में कथक पढ़ा रहे हैं या...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक इंग्लिश टीचर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिन्हें देखने के बाद लोग एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स करते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंग्लिश के टीचर ने कथक के जरिए पढ़ाया कठिन पाठ, वीडियो हुआ वायरल

Teacher Unique Tutorial Goes So Viral: मैथमेटिक्स और इंग्लिश ऐसे सब्जेक्ट हैं, जिनमें इंटरेस्ट नहीं होने पर कई स्टूडेंट्स अक्सर पीछे रह जाते हैं. मुश्किल सब्जेक्ट को इंटरेस्टिंग बनाने का काम टीजर्स का होता है. पढ़ाने के अनोखे और मनोरंजक अंदाज की वजह से कई बार सबसे भारी या बोरिंग सब्जेक्ट भी स्टूडेंट्स को आसान और इंटरेस्टिंग लगने लगता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक इंग्लिश टीचर का ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. प्रेजेंट, पास्ट और पास्ट परफेक्ट पढ़ा रहे इंग्लिश टीचर के पढ़ाने का अंदाज क्लास में बैठे स्टूडेंट्स को काफी पसंद आ रहा है. नेटिजन्स भी टीचर की तारीफ करते हुए वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

कथक के जरिए इंग्लिश की पढ़ाई

अंग्रेजी व्याकरण या किसी भी भाषा का व्याकरण आमतौर पर स्टूडेंट्स को थोड़ा मुश्किल लगता है. इसी मुश्किल को आसान करते हुए एक इंग्लिश टीचर ने कथक स्टेप्स की मदद से स्टूडेंट्स को प्रेजेंट, पास्ट और पास्ट परफेक्ट पढ़ाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में इंग्लिश टीचर को कथक स्टेप्स करते हुए स्टूडेंट्स को पढ़ाते हुए देखा जा सकता है. क्लास में मौजूद स्टूडेंट्स की आवाज और हंसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें प्रेजेंट-पास्ट टेंस पढ़ा रहे टीचर का अनोखा अंदाज काफी पसंद आ रहा है. nisha_mgr71 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nykaa ने किया कमेंट

कथक स्टेप्स के साथ इंग्लिश पढ़ा रहे टीजर का अंदाज नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है. मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए फेमस ई-कॉमर्स कंपनी नायका ने भी वीडियो पर कमेंट किया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 2.2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 3.2 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए नायका ने लिखा, "इसलिए यह साबित हुआ- स्टेप्स महत्वपूर्ण हैं, चाहे वह स्किन केयर हो, डांस हो या इंग्लिश." टीचर की तारीफ करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, "जो शिक्षक चीजों को रोचक ढंग से पढ़ाने का प्रयास करते हैं, वे वरदान हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई अंग्रेजी में कथक सिखा रहे हैं या कथक में अंग्रेजी?"

Advertisement

ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी

Featured Video Of The Day
AI के पास आपकी तस्वीरों से उठा Digital Privacy का सवाल | Studio Ghibli | NDTV Explainer