बच्चे को उर्दू की वर्णमाला सिखाने में मास्टर जी के छूटे पसीने, बार बार देता रहा एक ही जवाब, बोला- अरे सु तुना

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक टीचर छोटे से बच्चे को उर्दू की वर्णमाला सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि आप बच्चे की मासूमियत पर दिल हार बैठेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीचर के इंस्ट्रक्शन को जस का तस बच्चे ने दोहराया, मजेदार वीडियो वायरल

Student Funny reply to teacher: बच्चों की मासूमियत और उनकी तोतली जुबान से भरी शरारतें अक्सर सोशल मीडिया पर दिल जीत लेती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर छोटे से बच्चे को उर्दू की वर्णमाला सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि आप बच्चे की मासूमियत पर दिल हार बैठेंगे. बच्चे की ये प्यारी नकल और उसकी भोली-भाली तुतलाहट देखकर देखने वाले भी हंसने को मजबूर हो रहे हैं.

मास्टर जी ने पकड़ लिया सिर

वीडियो में एक छोटा बच्चा दिखाई दे रहा है, जिसकी उम्र प्राइमरी में पढ़ने वाली किसी बच्चे जितनी ही होगी. वीडियो में जो आवाज आ रही है वो शायद बच्चे के टीचर की है. टीचर इसे उर्दू की वर्णमाला पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चा अपने टीचर की हर बात को रिपीट कर रहा है. मजा तब आता है जब ये टीचर के इंस्ट्रक्शन को भी जस का तस दोहराने लगता है. मास्टर साहब, बच्चे से वर्णमाला के अक्षर सुनाने के लिए कहते हैं- "सुना." बच्चा वर्णमाला के अक्षर सुनाने के बजाय "सुना" इस शब्द को दोहरा देता है.

मास्टर जी उससे कहते हैं कि- "तू सुना." वो फिर रिपीट कर देता है. बच्चे की मासूमियत देखकर वहां मौजूद सब लोग हंसने लगते हैं. मास्टर जी जरा जोर देकर कहते हैं कि, "अरे तू सुना." मासूम बच्चा इसे भी रिपीट करते हुए अपनी तोतली जुबान में कहता है, "अरे सु तुना." अब मास्टरजी को भी हंसी आने लगती है. वे अपने निर्देश को बदलते हुए कहते हैं, "अच्छा पढ़." लेकिन बच्चा कहां मानने वाला था, वो तुतलाते हुए कहता, "अत्ता पल." मास्टर साहब फिर कोशिश करते हैं और कहते हैं, "अरे, तू पढ़", लेकिन बच्चा इसे भी तुतलाते हुए दोहरा देता है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'बच्चे मन के सच्चे'

बच्चे की मासूमियत और उसकी मीठी सी तोतली बोली को सुनकर न केवल वहां मौजूद सब लोग हंस पड़ते हैं, बल्कि इस वीडियो को जो भी देखता है वो भी मुस्कुरा देता है. कमेंट सेक्शन भी मजेदार कमेंट्स से भर गया है. एक यूजर ने लिखा है, "आज तो बच्चे ने भी ठान लिया है कि नहीं पढ़ूंगा." कमेंट्स बॉक्स में स्माइलीज और इमोज़ीस की बरसात हो रही है. कोई बच्चे को "क्यूटीपाई" कह रहा है, तो कोई "स्वीट एंड इनोसेंट बॉय" कह रहा है. एक यूजर ने कमेंट में मुन्नाभाई फिल्म का डायलॉग लिखा, "भाई ने बोला करने का तो करने का," तो किसी ने इस वीडियो को "बच्चे मन के सच्चे" टाइटल दे दिया. कुल मिलाकर कुछ ही समय में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसमें से शायद ही कोई ऐसा हो जिसके चेहरे पर मुस्कान न आई हो.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer