टीचर ने कक्षा 1 के स्टूडेंट्स से कहा- मेरी फोटो बनाओ, बच्चों ने ऐसी तस्वीर बनाई जो वायरल हो गई !

निशात ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने छात्रों द्वारा बनाए गए चित्रों को शेयर किया. उन्होंने थ्रेड में अपनी एक फोटो भी शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कक्षा 1 के स्टूडेंट्स ने बनाई टीचर की फोटो

हमारे पास एक ट्विटर थ्रेड है जो निश्चित रूप से आपके दिलों को जीत लेगा. जिसमें निशात नाम की एक टीचर (teacher) ने पहली कक्षा के बच्चों से उसका एक चित्र बनाने को कहा. उसने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक थ्रेड में उन सभी चित्रों को शेयर किया, जो बच्चों ने बनाए हैं. बच्चों के बनाए हुए वही प्यारे चित्र अब ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. 

निशात ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने छात्रों द्वारा बनाए गए चित्रों को शेयर किया. उन्होंने थ्रेड में अपनी एक फोटो भी शेयर की. निशात ने मजेदार कमेंट्स के साथ चित्रों को शेयर किया और उन्हें दस में से नंबर भी दिए. 

निशात ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "पहले ग्रेडर से मेरी तस्वीर बानाने के लिए कहा. परिणाम बहुत मजेदार थे. यहां तस्वीर है देखिए मैं कैसी दिख रही थी."

इसके बाद निशात ने बच्चों द्वारा बनाए गए कुछ रेखाचित्रों को शेयर किया.

Advertisement

लोगों को बच्चों की बनाई गई तस्वीर बहुत पसंद आई. हर कोई बच्चों के लिए प्यारे प्यारे रिएक्शन दे रहा है.
एक यूजर ने लिखा, "मुझे यह थ्रेड बहुत पसंद है! बहुत प्यारा." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "वास्तव में मनमोहक कलाकृतियां. बहुत प्यारा."
 

Advertisement

यूपी में शख्स ने बनवाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनोखा मंदिर, रोज़ करता है पूजा

Featured Video Of The Day
President Murmu ने Ujjwal Nikam, Harshvardhan Shringla समेत 4 लोगों को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत