सोशल मीडिया पर छाया तमिल सॉन्ग Tum Tum का हिंदी वर्जन, देखें VIDEO

Instagram Viral Video: वायरल हो रहे इस मैशअप वीडियो को सिंगर अक्ष बाघला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में अक्ष को तमिल सॉन्ग 'तुम तुम' का हिंदी वर्जन गाते हुए देखा जा सकता है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Tamil song Tum Tum Hindi Version: म्यूजिक लवर्स के लिए हाल ही में सुपरहिट तमिल सॉन्ग 'तुम तुम' का हिंदी वर्जन सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. वायरल हो रहे इस मैशअप वीडियो को सिंगर अक्ष बाघला (Aksh Baghla) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में अक्ष को तमिल सॉन्ग 'तुम तुम' का हिंदी वर्जन गाते हुए देखा जा सकता है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

बता दें कि, इस गाने में सिंगर अक्ष बाघला ने श्रीलंकाई सुपरहिट सॉन्ग 'मानिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) का एक शानदार ट्विस्ट भी डाला है. यूं तो 'मानिके मगे हिते' एक सिंहल गीत है, जिसे साल 2020 में श्रीलंकाई सिंगर योहानी ने गा कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. वीडियो में जिस तरह गाने को मैशअप किया गया है, वो वाकई कमाल है. इस वीडियो को देख चुके कई यूजर्स इस मैशअप का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को youtubeindia ने शेयर करते हुए लिखा है कि, 'ये इतना लाजवाब है कि आप सुनना बंद नहीं कर सकते.' बता दें कि, सॉन्ग 'तुम तुम' 2021 में आई तमिल फिल्म 'एनिमी' का गाना है, जिसे श्री वर्धिनी, अदिति, सत्य यामिनी, रोशनी और तेजस्विनी ने अपनी कमाल की जादूभरी आवाज में गाया है. इस वीडियो को अब तक 44 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मानिके मगे हिते का सरप्राइज ट्विस्ट बहुत जोरदार लगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये गाना वाकई में कमाल का है, मैं बस इसे सुनती ही जा रही हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप कमाल के सिंगर हो भाई.'

Featured Video Of The Day
Firozabad Encounter में ढेर हुआ 2 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड Naresh | Bharat Ki Baat Batata Hoon