साइकिल खरीदने के लिए बच्चे ने गुल्लक में इकट्ठे किए पैसे, तोड़कर दान दिए COVID मरीजों को, तो CM ने दिया स्पेशल गिफ्ट

तमिलनाडु( Tamil Nadu) में रहने वाले एक बच्चे ने अपनी साइकिल (bicycle) खरीदने के लिए बचाए गए पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister MK Stalin’s relief fund for Covid-19) में दान करके लोगों का दिल जीत लिया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साइकिल खरीदने के लिए बच्चे ने गुल्लक में इकट्ठे किए पैसे, तोड़कर दान दिए COVID मरीजों को, तो CM ने दिया स्पेशल गिफ्ट

देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा है. चारों ओर लोग परेशान हैं, कोई पैसों के लिए तो कोई इलाज और दवा के लिए. ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा दरीब लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में तमिलनाडु( Tamil Nadu) में रहने वाले एक बच्चे ने अपनी साइकिल (bicycle) खरीदने के लिए बचाए गए पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister MK Stalin's relief fund for Covid-19) में दान करके लोगों का दिल जीत लिया है.

तमिलनाडु में रहने वाले इस छोटे बच्चे हरीश (Hariswarman) ने अपने पिता इलंगोवन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1000 रुपये दान किए हैं. मदद राशि के साथ ही उसने अपने हाथ से लिखा हुए एक नोट भेजा, जिसमें उसने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से लोगों की मदद करने के लिए कहा.

बता दें कि ये बच्चा जिसका नाम हरीश वर्मन है, ये कक्षा दो में पढ़ता है और मदुरै के अरप्पलयम कस्बे का रहने वाला है. उसने बताया कि वह अपने लिए एक नई साइकिल खरीदना चाहता था लेकिन, कोरोना संकट को देखते हुए उसे साइकिल लेने का इरादा छोड़ दिया और उन पैसों से लोगों की मदद करने का फैसला किया.

छोटे बच्चे के इस कदम के बाद मदुरै उत्तर के विधायक के थलपति और पार्टी के पदाधिकारियों ने बच्चे को एक नई नीले और लाल रंग की साइकिल देकर खुश कर दिया. इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हरीश से फोन पर बात भी की और उसे बधाई दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है. लोग इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?