सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसी ख़बर पढ़ने को मिल जाती है, जिससे हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक शख्स ने स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में शख्स ने बताया कि एक डिलीवरी बॉय नंगे पांव ही लोगों को खाना पहुंचाता है. यह कहानी काफी भावुक कर देने वाली है. तारीक़ ख़ान नाम के एक यूज़र ने ये कहानी शेयर की थी. तारीक़ ने ऑनलाइन फू़ड ऑर्डर किया था. उन्होंने बताया कि खाना पहुंचाने जो स्विगी का डिलीवरी एजेंट आया था वो नंगे पैर आया था. इस शख्स की कहानी काफी इमोशनल है.
पोस्ट देखें
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Delhi से आगाज... बिहार में अंजाम? Modi & Team की टक्करा कौन? | Bihar Ke Baazigar














