खाली पैर खाना पहुंचाता नज़र आया Swiggy डिलीवरी एजेंट, कहानी पढ़कर आप भावुक हो जाएंगे

इस पोस्ट में तारीक ने लोगों से अपील की है कि वो इस शख्स की मदद करे. सोशल मीडिया पर ऐसी भावुक कर देने वाली खबरें वायरल होती रहती हैं. आज भी यह खबर वायरल हो रही है. परिवार को परेशानी ना हो इसलिए लोग मेहनत करते हैं. ऐसे में यह शख्स हमारे लिए एक उदाहरण है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसी ख़बर पढ़ने को मिल जाती है, जिससे हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक शख्स ने स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में शख्स ने बताया कि एक डिलीवरी बॉय नंगे पांव ही लोगों को खाना पहुंचाता है. यह कहानी काफी भावुक कर देने वाली है. तारीक़ ख़ान नाम के एक यूज़र ने ये कहानी शेयर की थी. तारीक़ ने ऑनलाइन फू़ड ऑर्डर किया था. उन्होंने बताया कि खाना पहुंचाने जो स्विगी का डिलीवरी एजेंट आया था वो नंगे पैर आया था. इस शख्स की कहानी काफी इमोशनल है.

पोस्ट देखें

Featured Video Of The Day
Babri Masjid, Humayun और Mamata को Giriraj Singh की खुली चुनौती! | Babri Masjid | TMC | Kolkata