Swiggy जानना चाहता है पेट से दिल तक पहुंचने का राज! ट्विटर पर पूछा 'दिल टूटने के बाद क्या खाना पसंद करते हैं?'

Trending News: हाल ही में स्विगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक सवाल पूछा है, जिस पर लोगों के बेहद अजीबोगरीब रिएक्शन आ रहे हैं. दरअसल, स्विगी ने पूछा कि, दिल टूटने के बाद क्या खाना पसंद करते हैं? इसके बाद लोगों के जो जवाब आए वो देखने लायक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Swiggy Asks Which Foods Twitter Relates To Breakup: अक्सर प्यार में हारे लोग दिल टूट जाने के बाद एक अलग ही दुनिया में होते हैं, जहां उन्हें न दिन का ख्याल होता है, न रात का. न खाने का मन करता है, न किसी से मिलने का. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें टेंशन में ज्यादा खाना खाने की आदत होती है या यूं कहें कि जब दिल पर कंट्रोल न हो तो किसी चीज का हिसाब-खिताब नहीं होता है. हाल ही में इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ रही है एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी, जो ये जानना चाहते हैं कि आखिर दिल टूटने के बाद लोग क्या खाना पसंद करते हैं? अगर आपके पास इस सवाल का जवाब है, तो हमें भी बताइए.

यहां देखें पोस्ट 

एक कहावत है कि, 'दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है.' शायद यही वजह है कि, स्विगी दिल मिलने से लेकर दिल टूटने वालों तक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी सबका ख्याल रखना चाहती है. इस बात का अंदाजा हाल ही में वायरल स्विगी के इस पोस्ट से जोड़कर लगाया जा सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर स्विगी ने अपने हैंडल @Swiggy से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें स्विगी ने यूजर्स से उस एक डिश के बारे में पूछा, जिसे वह दिल टूटने के बाद खाना पसंद करेंगे. स्विगी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स को तेजी से रिएक्शन देकर अपने-अपने दिल का हाल बता रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने एक ट्वीट किया है, जो इन दिनों हर किसी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. स्विगी ने पूछा कि, दिल टूटने के बाद क्या खाना पसंद करते हैं? इसके बाद लोगों के इस पर जो जवाब आए वो देखने लायक हैं. कुछ यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए आइसक्रीम को ब्रेकअप के बाद फेवरेट फूड बताया है, तो वहीं कुछ के बेहद अजीबोगरीब रिएक्शन दिए हैं. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’