सुष्मिता सेन तो शादी ललित मोदी के साथ करेंगी, लोग विनोद को काहे टैग कर रहे हैं? फोटो Viral है

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे ट्वीटर पर हंगामा मचा दिया. उनकी एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल, ललित मोदी ने अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया. उसके बाद सोशल मीडिया पर जबर्दस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे ट्वीटर पर हंगामा मचा दिया. उनकी एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल, ललित मोदी ने अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया. उसके बाद सोशल मीडिया पर जबर्दस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. पहले तो उन्होंने सुष्मिता सेन को अपना बेटर हाफ बताया. जब ये खबर मीडिया में चलने लगी तो उन्होंने एक और ट्वीट किया कि जिसमें उन्होंने लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शादी भी जल्द होगी. इन सबके अलावा सोशल मीडिया पर एक कैरेक्टर के मीम वायरल हो रहे हैं. उस कैरेक्टर का नाम विनोद है. वही विनोद जो पंचायत 2 वेब सीरिज़ में अपनी एक्टिंग से गर्दा मचा चुके हैं. लोग विनोद के मीम्स बना कर शेयर कर रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि विनोद से देखा नहीं जाएगा.

सुष्मिता सेन और ललित मोदी की तस्वीर

Advertisement

ललित मोदी ने कहा- अभी शादी नहीं हुई है

Advertisement

विनोद ये सब नहीं देख पाएगा

जानी मानी स्टार सुष्मिता सेन 1994 की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने साल 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया. अभी हाल ही में उन्होंने आर्या नाम की वेब सीरिज़ में नज़र आई थीं. वैसे देखा जाए तो ललित मोदी IPL के फाउंडर भी रहे हैं, साथ ही साथ बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडंट भी रहे हैं. 2010 में ललित को धांधली के आरोप में IPL कमिश्नर के पद से सस्पेंड कर दिया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax