रैंप पर वॉक कर रहे मॉडल को अचानक उठा ले गया पब्लिक के बीच बैठा एक शख्स, जानें क्या है माजरा

वीडियो में एक शख्स अचानक रैम्प पर वॉक कर रहे मॉडल को उठाकर अपने साथ ले जाता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग बस देखते ही रह जाते हैं. पढ़ें क्या है ये पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पन्नी पहनकर रैम्प पर वॉक कर रहे मॉडल को ले गया अनजान शख्स, देखते रह गए दर्शक.

YouTuber Walks On Ramp Wearing Garbage Bag: रैंप पर वॉक कर रहे मॉडल अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच कर दिल जीत लेते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो मॉडल या मॉडल के ड्रेस के अलावा बेहतरीन ड्रेस पहनकर रैम्पवॉक पर चलने का ख्वाब देखते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं, जिनका ये सपना असल जिंदगी में सच हो पाता है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो किसी भी कीमत पर अपने सपने को साकार करने के लिए अडिग रहते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक अनजान शख्स अचानक मॉडल की तरह रैंप पर वॉक करने लगता है, इस दौरान हर किसी की नजर उस पर आकर ठहर जाती है. वीडियो को देखकर आप समझ ही जाएगे कि, ऐसा क्यों हुआ.

यह वीडियो न्यूयॉर्क फैशन वीक (Rampwalk Funny Video) का बताया जा रहा है, जहां हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अचानक रैम्प पर एक शख्स ट्रैश बैग, शॉवर कैप और गुलाबी शॉर्ट्स के साथ कैटवॉक करने लगता है. फैशन शो में इस शख्स को देख हर कोई हैरान रह जाता है. वीडियो में दिख रहे फ्रेड बेयर नाम के 21 वर्षीय मसखरे ने अपने अपने यूट्यूब चैनल के लिए इस मजेदार कंटेंट की चुपके से प्लानिंग बनाई थी. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही फैशन इवेंट अपने चरम पर पहुंचा, फ्रेड बेयर नाम का यह शख्स बड़ी ही सावधानी से अपने अजीब कचरे के पन्नी ड्रेस (Garbage Bag Ramp Walk) में रैम्प पर वॉक करने लगता है. वीडियो में जिस तरह वह आत्मविश्वास के साथ एक अनुभवी सुपरमॉडल की तरह कैटवॉक कर रहा है, उसे देखकर यकीनन कोई भी धोखा खा जाएगा. वीडियो में आगे एक सिक्योरिटी गार्ड आकर फ्रेड बेयर नाम के इस शख्स को बाहर को रास्ता दिखा देता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 20 घंटे पहले शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके अधिकांश लोग यूट्यूबर के साहस और अनोखी शरारत के लिए उसकी सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'छी-छी पन्नी बीनने वाला है क्या?' एक अन्य ने लिखा, 'इंटरनेट पर छा जाने के लिए कुछ भी करते हैं क्या?'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kejriwal Ramayan Row: केजरीवाल की रावण वाली गलती से चुनाव पलट गया!