सुई में आसानी से धागा डालने की निंजा टेक्नीक, वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को देख लोग बोले- पहले क्यों नहीं बताया ये हैक

Viral Video: अगर आपको भी सुई में धागा डालने में नानी याद आती हैं, तो वायरल हो रहा यह वीडियो आपके लिए है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सुई में धागा डालने की निंजा टेक्नीक बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sewing Hack Viral Video: कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करने में लोगों को नानी याद आ जाती है. इन्हीं में से एक काम है सुई में धागा डालने का. अक्सर नानी-दादी या फिर कोई बड़ी उम्र का शख्स सुई में धागा डालने के लिए दूसरों की मदद लेते नजर आ ही जाते हैं. अब इसका भी सामधान निकालता एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें सुई में धागा डालने की निंजा टेक्नीक बताई जा रही है. इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग शॉक्ड हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो की तारीफे करते नहीं थक रहे हैं.

दवाई के वेस्ट पत्ते का इस्तेमाल

वायरल हो रहे इस वीडियो में जो तरीका बताया गया है, उसकी मदद से फटाफट सुई में धागा डाला जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में एक टैबलेट के खाली स्ट्रीप का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगले ही पल उसे कैंची की मदद से किनारे से बिल्कुल लंबा और पतला काट लिया जाता है. इसके बाद सुई में डालकर, उसमें धागा फंसाकर खींच लिया जाता है. देखा जा सकता है कि, इस तरीके से कितनी जल्दी बड़ी ही आसानी से सुई में धागा घुस जाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सुई में आसानी से धागा डालने का देसी जुगाड़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को reenachauhan837 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक शख्स ने लिखा, सुई में छेद काफी बड़ा पहले ही है, फिर भी नहीं दिख रहा तो हैक नहीं आंख के इलाज की जरूरत है. दूसरे यूजर ने लिखा, काफी शानदार आइडिया है, काम आसान हो जाएगा. तीसरे यूजर ने लिखा, यह तो बच्चा भी डाल सकता है जब सुई का छेद इतना बड़ा हो तो.

Advertisement

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: तन पर भस्म, गले में माला और हाथ में त्रिशूल-भाला, अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैसा था नजारा