आपने टारजन द वंडर कार मूवी देखी है? उस मूवी में एक कार खुद से चलता है और लोगों से बदला लेता है. हालांकि, वो एक काल्पनिक कहानी है, मगर सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है आप उससे जोड़ सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार से नीचे उतरता है और अपनी गाड़ी की मरम्मत करने लगता है, तभी गाड़ी अचानक आगे बढ़ती है और शख्स को जोरदार टक्कर मारती है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स गाड़ी से नीचे उतरता है और गाड़ी की मरम्मत करता ह. ठीक उसी समय गाड़ी खुद से चलने लगती है और शख्स को जोरदार टक्कर मारती है. इस टक्कर को देखने के बाद आस पास के लोग मौजूद रहते हैं, मगर वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शटर के पास ही मौजूद रहता है. इस वीडियो को देखने के बादज लोग दंग हैं और कमेंट करते हुए शख्स की स्थिति जान रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 29 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि क्या वो शख्स ज़िंदा है. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा है- ये तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.