असली हिंदुस्तान : ‘मिलाद-ए-शरीफ’ के जुलूस में हिंदू महिला ने मुस्लिम बच्चे पर लुटाया 'प्यार', पहनाई नोटों की माला; देखें VIDEO

बृहस्पतिवार को 'मिलाद ए शेरिफ' के अवसर पर एक रैली में भाग ले रहे एक मुस्लिम बच्चे को नोटों की माला पहना दी.इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ जिसमें महिला को रैली में भाग ले रहे बच्चों का बारिश में इंतजार करते हुए देखा जा सकता है।

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

केरल में धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक सद्भाव को प्रदर्शित करते हुए एक हिंदू महिला ने राज्य के इस उत्तरी जिले में बृहस्पतिवार को 'मिलाद ए शेरिफ' के अवसर पर एक रैली में भाग ले रहे एक मुस्लिम बच्चे को नोटों की माला पहना दी.इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ जिसमें महिला को रैली में भाग ले रहे बच्चों का बारिश में इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. रैली के पहुंचने पर महिला सड़क पार करके नोटों की एक माला निकालती है और जुलूस में मौजूद एक बच्चे के गले में डाल देती है और उसके गाल को चूमती है.

देखें वीडियो

महिला ने बाद में एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उसे बाद में पता चला कि बच्चा उसके पड़ोसी का था. महिला के मुताबिक वह धार्मिक सौहार्द के वातावरण में पली-बढ़ी है और उसकी इच्छा थी कि जिले के कोडूर कस्बे में निकलने वाले जुलूस में किसी को नोटों की माला पहनाए. शीना नामक इस महिला ने कहा, ‘‘मेरे पास पैसा था और मैं ऐसा करना चाहती थी, इसलिए मैंने किया। इसकी और कोई वजह नहीं है।''
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे