छात्रों ने आसंर शीट में लिखा 'जय श्री राम', प्रोफेसर ने 60% से ज्यादा अंक देकर किया पास, यूपी में सामने आया अजीब मामला

जौनपुर (Jaunpur) में राजकीय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों को गाने और धार्मिक नारे लिखी उत्तर पुस्तिकाओं पर अंकों के बदले छात्रों से पैसे वसूलने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छात्रों ने आसंर शीट में लिखा 'जय श्री राम', प्रोफेसर ने 60% से ज्यादा अंक देकर किया पास

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के एक विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में 'जय श्री राम' (Jai Shri Ram) और क्रिकेटरों के नाम लिखकर परीक्षा दी. लेकिन फिर पकड़े गए. जौनपुर (Jaunpur) में राजकीय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) के दो प्रोफेसरों को गाने और धार्मिक नारे लिखी उत्तर पुस्तिकाओं (Answer sheets) पर अंकों के बदले छात्रों से पैसे वसूलने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

छात्र नेता दिव्यांशु सिंह ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कुलपति को भेजे पत्र में आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से शून्य अंक पाने वाले छात्रों को भी 60 प्रतिशत से अधिक अंक देकर पास कर दिया गया.

एक आरटीआई प्रतिक्रिया द्वारा उजागर की गई अनियमितताओं को विशेष बैंक प्रतियों के मूल्यांकन के दौरान पहचाना गया, जिसके परिणामस्वरूप पुनर्मूल्यांकन पर अंकों में महत्वपूर्ण भिन्नताएं हुईं. कुलपति वंदना सिंह ने कहा, "एक आरोप था कि छात्रों को अधिक अंक दिए गए हैं. इसलिए हमने एक समिति का गठन किया. उस समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि छात्रों को अधिक अंक दिए गए हैं."

धार्मिक नारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जय श्री राम के उत्तर वाली कॉपी नहीं देखी है लेकिन एक कॉपी देखी है जिसमें मैं कुछ भी प्रासंगिक नहीं बता पाई जिसके आधार पर छात्र को कितने अंक दिए जा सकते हैं. लिखावट बहुत स्पष्ट नहीं थी."

राजभवन ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. एनडीटीवी के पास उत्तर पुस्तिकाएं हैं जहां 'फार्मेसी करियर के रूप में' के उत्तर के बीच में जय श्री राम लिखा हुआ है. इसी जवाब में हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों का नाम भी लिखा है.

बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षक डॉ. विनय वर्मा और मनीष गुप्ता को निलंबित कर दिया गया. "शिक्षकों को चेतावनी दी गई है ताकि ऐसी बात दोबारा न हो. समिति ने शामिल शिक्षकों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है. लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू है और चुनाव आचार संहिता हटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." 

Advertisement

ये Video भी देखें: Mumbai: स्टडी में खुलासा- वाहनों से हो रहा सबसे ज़्यादा प्रदूषण

Featured Video Of The Day
US Election 2024: राजनीति से लेकर विचारधारा तक Donald Trump और Kamala Harris किन मायनों में अलग ?
Topics mentioned in this article