मेस में परोसी गई चटनी में तैरता दिखा जिंदा चूहा, गुस्से से बौखलाए स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया पर हाइजीन को लेकर छिड़ी बहस

वीडियो में देखा जा सकता है कि, चटनी से भरे बर्तन के अंदर जिंदा चूहा बाहर निकलने के लिए उछल कूद मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया पर इन दिनों खाने से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको अंदर तक हिला देगा. दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो एक मेस का है, जिसमें एक जिंदा चूहा तैरता नजर आ रहा है, जिसे देखकर खाना खाने वाले छात्रों के होश उड़ गए. एक ओर जहां चूहे को चटनी में इधर-उधर मंडराते देखकर स्टूडेंट्स गुस्से से बौखला गए. वहीं दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर हाइजीन को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई है.

खाने में मंडराता दिखा जिंदा चूहा (Rat Found Alive in chutney)

वायरल हो रहा यह वीडियो हैदराबाद के जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी  (JNTUH) के हॉस्टल का बताया जा रहा है, जिसमें हॉस्टल की बड़ी लापरवाही को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. बता दें कि, यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को हॉस्टल के मेस में ये खाना परोसा जा रहा था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, चटनी से भरे बर्तन के अंदर जिंदा चूहा बाहर निकलने के लिए उछल कूद मचा रहा है. कहा जा रहा है कि, हॉस्टल के मेस में 8 जुलाई को परोसी गई चटनी में चूहा पाया गया था, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

चटनी में दिखा चूहा (Hyderabad Mess Viral Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @330Kanth41161 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'JNTUAH सुल्तानपुर में 'चटनी' में चूहा. स्टाफ के सदस्यों द्वारा स्वच्छता का क्या रख-रखाव किया जाता है, यह गड़बड़ है.' महज 6 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 73 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'खाने की चीजों में ऐसी लापरवाही बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check