दसवीं के एग्जाम में स्टूडेंट ने Answer Sheet पर लिख डाला- पुष्पा राज...अपुन लिखेगा नहीं...!

10वीं क्लास का एक बच्चे ने कुछ ऐसा किया है, जिससे हो सकता है कि आपका भी दिमाग हिल जाएगा. दरअसल, बच्चे ने अपनी 10वीं की उत्तर पुस्तिका में लिख दिया- पुष्पा, पुष्पा राज... अपुन लिखेगा नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दसवीं के एग्जाम में स्टूडेंट ने Answer Sheet पर लिख डाला- पुष्पा राज...अपुन लिखेगा नहीं...!

लोगों के दिमाग से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार अबतक खत्म नहीं हुआ है. ये फिल्म जबसे रिलीज हुई तबसे इसके गानों और डायलॉग्स ने लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा जादू किया कि हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर रहा है. यहां तक शादी हो या पार्टी हर जगह लोग श्रीवल्ली गाने (Srivalli Song) पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन, कब यह मामला असल दुनिया में आ गया पता ही नहीं चला. खबर है कि 10वीं क्लास का एक बच्चे ने कुछ ऐसा किया है, जिससे हो सकता है कि आपका भी दिमाग हिल जाएगा. दरअसल, बच्चे ने अपनी 10वीं की उत्तर पुस्तिका में लिख दिया- पुष्पा, पुष्पा राज... अपुन लिखेगा नहीं. लो कर लो बात...

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, ये मामला पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है. सोशल मीडिया पर आंसर शीट की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- पुष्पा, पुष्पा राज...अपुन लिखेगा नहीं...

हर कोई बच्चे की इस हरकत से हैरान है. अब आप खुद सोचिए कि लोगों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का खुमार इस कदर छाया है कि लोग अपने वास्तविक जीवन में भी इसके डायलॉग को फॉलो कर रहे हैं. जिसमें बच्चे कुछ ज्यादा ही आगे निकल रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे उसमें भी आप देखेंगे कि ज्यादातर वीडियो छोटे बच्चों की ही देखने को मिलेंगे.

Advertisement

ये भी देखें: बच्‍ची के जन्‍म की खुशी को बनाया खास, हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा परिवार

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत