बच्चे ने जुगाड़ कर साइकिल से बना डाली अनोखी Washing Machine, कुछ मिनट मारा पैडल और धुल गए कपड़े - देखें Video

एक स्कूली बच्चे ने कम कीमत वाली एक अनोखी वॉशिंग मशीन का आविष्कार किया है. बच्चे ने अपने दिमाग से ऐसा जुगाड़ (Jugaad) लगाया कि उसकी बनाई वॉशिंग मशीन देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बच्चे ने जुगाड़ कर साइकिल से बना डाली अनोखी Washing Machine

अब वो समय चला गया जब लोग हाथ से कपड़े धोते थे. आज के समय में लोग कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं. फिर चाहे शहर हो या गांव हर में अब आपको वॉशिंग मशीन (Washing Machine) मिल जाएगी. ऐसे में हजारों रुपए की वॉशिंग मशीन के बाद एक स्कूली बच्चे ने कम कीमत वाली एक अनोखी वॉशिंग मशीन का आविष्कार किया है. बच्चे ने अपने दिमाग से ऐसा जुगाड़ (Jugaad) लगाया कि उसकी बनाई वॉशिंग मशीन देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. इस बच्चे ने वॉशिंग मशीन बनाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, बच्चे को अपने स्कूल के लिए कोई प्रोजेक्ट बनना था, जिसके लिए बच्चे ने ये वॉशिंग मशीन बनाई है. जिससे कपड़े धोना बेहद आसान है. इस वॉशिंग मशीन के लिए न ही आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और न ही ज्यादा मेहनत करनी होगी. बस कपड़े डाले और कुछ देर पैडल मारा, बस मिनटों में आपके कपड़े धुल जाएंगे.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने एक कबाड़ में पड़ी हुई बिना टायर वाली साइकिल ली है. जिसके पीछे के हिस्से में बच्चे ने एक बड़ी प्लास्टिक की बॉटल जोड़ी है. बच्चा कपड़े को बोतल में डालकर उसे बंद करता है और फिर साइकिल पर बैठकर कुछ मिनट तक पैडल मारता है, थोड़ी ही देर में कपड़े साफ हो जाते हैं, तो बच्चा सिकिल से उतकर बॉटल में साफ कपड़े को बाहर निकालता है.

Advertisement

VIRAL वीडियो को भी देखें : गैरेज में छिपी बैठी थी विशालकाय मकड़ी, पास जाते ही कर देती है Attack

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर stories4memes नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- देसी वॉशिंग मशीन. लोग इस वीडियो देखकर हैरान है और यही सोच रहे हैं कि ऐसी वॉशिंग मशीन बनाने वाले बच्चे का दिमाग कितना तेज होगा. हर वीडियो को लाइक कर रहा है. साथ लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने