Boy Dance Viral Video: हर किसी के लिए आजकल इंस्टाग्राम पर डांस वीडियोज़ शेयर करना एक आम बात सी हो गई है. जिसे देखो, जहां देखो लोग रील बनाने के लिए डांस करना शुरु कर देते हैं. फिर चाहे वो सड़क हो, स्कूल हो या फिर चलती ट्रेन या मेट्रो हर जगह लोग डांस करते हुए रील्स बना रहे हैं. इतना ही नहीं, लड़के आजकल लड़कियों की तरह तैयार होकर और उन्ही की तरह डांस भी कर रहे हैं. यहां तक की कई बार तो हमारे लिए ये पहचान पाना ही मुश्किल हो जाता है कि डांस करने वाला लड़का है या लड़की. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्टूडेंट यूनिफॉर्म पहनकर डांस करता नज़र आ रहा है. जिसकी ये डांस रील तेजी से वायरल हो रही है.
अब वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का नब्बे के दशक के हिट सॉन्ग कोठे ऊपर कोठरी पर डांस करता नज़र आ रहा है. लड़के के डांस स्टेप्स और कमर की लचक इतनी कमाल की है कि कोई भी इसके डांस का दीवाना हो जाएगा. जेबा बख्तियार के गाने पर कोई लड़का इतना खूबसूरत डांस कर पाएगा, ये तो किसी से भी नहीं सोचा होगा. लेकिन, इस स्कूल के लड़के ने ये साबित कर दिया है कि ये जरूरी नहीं कि लड़कियां ही अच्छा डांस कर सकती है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @badalrajputraghuvanshi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 2.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर लड़के के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को ऐसे गाने पर लड़के का डांस करना पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- भाई स्कूल जाता है या सिर्फ वीडियो बनाता है. दूसरे यूजर ने मज़ाक में लिखा- हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है. तीसरे यूजर ने लिखा- आप बहुत अच्छा डांस करते हैं. चौथे यूजर ने लिखा- लड़कियों से भी ज्यादा अच्छा डांस किया है. इस डांस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करक बताइए.