आसमान में आज दिखेगा अद्भुत नज़ारा, लोग देख सकेंगे Strawberry moon, जानें- चांद के इस नाम का रहस्य

आज स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon)  दिखाई देगा. आज दिखने वाले चांद को स्ट्रॉबेरी मून इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस चांद का रंग स्ट्रॉबेरी रंग जैसा दिखाई  देगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आसमान में आज दिखेगा अद्भुत नज़ारा
नई दिल्ली:

आज आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. दरअसल, आज स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon)  दिखाई देगा. आज दिखने वाले चांद को स्ट्रॉबेरी मून इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस चांद का रंग स्ट्रॉबेरी रंग जैसा दिखाई  देगा. इसके अलावा चांद अपने सामान्य आकार से बड़ा भी दिखाई देगा. आज दिखने वाले चांद को स्ट्रॉबेरी मून, रेड मून (Red Moon), हनी मून (Honey Moon) और कई अन्य नाम दिए गए हैं.  

कैसे मिला चांद को 'स्ट्रॉबेरी मून' नाम?
इस खगोलीय घटना को ये नाम प्राचीन अमेरिकी जनजातियों से मिला है, जहां स्ट्रॉबेरी की कटाई के मौसम की शुरुआत के समय फुल मून देखा जाता था. जून का फुल मून दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. 

यूरोप में इसे रोज़ मून के नाम से जाना जाता है, जो गुलाब की कटाई का प्रतीक है. वहीं, उत्तरी गोलार्ध में, इसे हॉट मून (Hot Moon) के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह भूमध्य रेखा के उत्तर में गर्मी के मौसम की शुरुआत करता है और इस मून को वहां गर्मी की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.

बता दें कि इस साल कई खगोलीय घटना देखने को मिल रही हैं. इससे पहले बीते दिनों सुपर मून, ब्लड मून, चंद्र ग्रहण और फिर रिंग ऑफ फायर यानी सूर्य ग्रहण दिखाई दे चुका है.

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Pakistan का Peace Treaty ऑफर, Russia-Ukraine की डील, Neeraj Chopra ने रचा इतिहास
Topics mentioned in this article