Dermatologist के लिए क्लीनिक में बना अजीबोगरीब केक, देख मुंह बना रहे लोग

एक डर्मेटोलॉजिस्ट के लिए बना एक अजीबोगरीब केक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग आश्चर्य जता रहे हैं और घिनौना बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डर्मेटोलॉजिस्ट के लिए बने इस अलबेले केक को देख सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा.

हर इंसान के पेशे की झलक उसकी जिंदगी पर नजर आती है. बोलचाल से लेकर हाव-भाव पर तक आपके पेशे का असर पड़ता है, लेकिन सोचिए कैसा हो अगर आपका बर्थडे या एनिवर्सरी का केक भी आपके प्रोफेशन के हिसाब से बना हो. एक डर्मेटोलॉजिस्ट के लिए बना एक अजीबोगरीब केक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग आश्चर्य जता रहे हैं, वहीं लोग इसे देख अजीब-अजीब से मुंह बना रहा है.

यहां देखें वीडियो

Themanseclinic नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक डॉक्टर की असिस्टेंट क्लिनिक में उसके दूसरे एनिवर्सरी के मौके पर डॉक्टर के लिए एक खास केक लेकर आती है. पिंक कलर के इस केक को इंसानी स्किन के डिजाइन पर बनाया गया है. स्किन पर ऊपर निकले हुए बाल और छोटी-छोटी फुंसियां भी नजर आ रही हैं. असली ट्विस्ट तो जब आता है, जब केक कट करने के पहले डॉक्टर केक पर बनी फुंसियों को फोड़ता है और उसके अंदर से पस बाहर आता दिखता है. हद हो जाती है, जब वह उसे चाट लेता है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘हमारे @themanseclinic डर्माटॉलोजिस्ट, माइकल को दूसरी एनिवर्सरी की शुभकामनाएं, जब से आप टीम में शामिल हुए हैं, तब से कभी कोई उदासी भरा क्षण नहीं आया!'.

लोग बोले- छी छी कितना..

वीडियो पर 1 लाख 61 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए इसे घिनौना बताया. दूसरे ने लिखा, 'मुझे इसे देख उल्टी आ रही है.' तीसरे ने लिखा, 'मैं ये केक कभी नहीं खाना चाहूंगी.' चौथे ने लिखा, 'ऐसा कौन करता है भला, काम से ब्रेक भी होना चाहिए.' एक अन्य ने लिखा, 'जिस तरह वह उसे फोड़ता है और चाट लेता है, वह बड़ा ही घिनौना है.'

Featured Video Of The Day
Sanjauli Masjid में मुस्लिम पक्ष को झटका, हटाना होगा पूरा ढांचा | Shimla Mosque Row | Breaking