एक जगह जमा हुए सितारों के डुप्लीकेट, तीसरे और चौथे को देख चकराया लोगों का दिमाग, पूछा ये हैं कौन

अपने फेवरेट स्टार की स्टाइल, लुक्स और बॉडी लेंग्वेज को कॉपी करते नजर आए डुप्लीकेट. वीडियो देखकर चकराए सोशल मीडिया यूजर्स

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक साथ दिखे चार डुप्लीकेट, तीसरे चौथे पर अटके यूजर्स

बॉलीवुड सितारे जितना अट्रैक्ट करते हैं, उतना ही क्रेज उनके डुप्लीकेट को देखने और मिलने का भी होता है. वैसे तो फिल्मों के लिए सितारों के ऑफिशियल डुप्लीकेट या बॉडी डबल होते हैं. इसके अलावा भी सितारों से समानता रखने वाले कुछ लोग उनकी डुप्लीकेट की तरह ही बिहेव करते नजर आते हैं. इसके साथ ही वे अपने फेवरेट स्टार की स्टाइल, लुक्स और बॉडी लेंग्वेज को कॉपी करते दिखाई देते हैं. वहीं कुछ लोग तो ऐसी भी हैं, जिनके बात करने का तरीका भी हूबहू उन्हीं की तरह होता है, जिसकी वजह से कई बार उन्हें पहचान पाना आसान नहीं होता. वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो खुद को किसी सेलिब्रेटी का डुप्लीकेट समझते हैं, लेकिन लोग उन्हें जरा भी पहचान नहीं पाते. ट्विटर पर वायरल हो रहा ऐसा ही एक वीडियो देखकर यूजर्स का भी दिमाग चकरा रहा है.

यहां देखें पोस्ट

एक साथ दिखे चार डुप्लीकेट

ट्विटर पर सत्या नाम के ट्विटर हैंडल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक के बाद एक करके चार डुप्लीकेट नजर आ रहा है. चारों हिंदी फिल्म सॉन्ग ‘साथ हैं हम सब इससे बड़ी क्या खुशी...' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से पहला डुप्लीकेट शाहरूख खान और दूसरा डुप्लीकेट सलमान खान का माना जा रहा है. इनके साथ ही दो और डुप्लीकेट नजर आ रहे हैं.

तीसरे चौथे पर अटके यूजर्स

सलमान खान के डुप्लीकेट के बाद जो शख्स नजर आ रहा है, उसे देखकर यूजर्स कंफ्यूज हो रहे थे कि, चौथे ने भी चौंका दिया. तीसरा डुप्लीकेट गोविंदा का लग रहा है, लेकिन चौथा कौन है इस पर कंफ्यूजन बरकरार है. एक यूजर ने लिखा, 'ये रमवीर सिंह का डुप्लीकेट है.' एक यूजर को ये फेमस विलन गुलशन ग्रोवर का डुप्लीकेट लगा. कुछ यूजर्स फरहान अख्तर, आमिर खान और विवेक ऑबेरोय के नाम पर अटके. एक यूजर ने तो ये सवाल ही कर डाला कि, 'आखिर ये सब ही कौन हैं.'

Advertisement

ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections में AAP के Vote Bank में सेंध लगाती दिख रही Congress | Data Centre