गिलहरी ने चिड़िया के साथ मनाया Picnic, खाने में इन चीजों का लिया मज़ा, देखकर लोग बोले- Awww...

इंटरनेट (Internet) पर हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं, जो किसी भी इंसान का दिन बना सकती हैं. अब एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है, जो लोगों को Awww...कहने पर मजबूर कर देगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गिलहरी ने चिड़िया के साथ मनाया Picnic
नई दिल्ली:

इंटरनेट (Internet) पर हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं, जो किसी भी इंसान का दिन बना सकती हैं. अब एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है, जो लोगों को Awww...कहने पर मजबूर कर देगी. दरअसल, इस वायरल तस्वीर (Viral Photo) में एक गिलहरी और एक चिड़िया अपना खाना एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इस क्यूट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक गिलहरी और एक चिड़िया बेंच पर बैठे हुए हैं. उनके सामने रखी टेबल पर कुछ नट्स और खाने की अन्य चीजें रखी हुई हैं. तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के साथ अपना खाना एन्जॉय करते हुए पिकनिक का मज़ा ले रहे हैं. 

यहां देखें Photo

इस तस्वीर के कैप्शन में भी लिखा गया है, "दोस्तों के साथ पिकनिक". सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई. कई लोग इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं. 

एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट किया, "कितनी प्यारी तस्वीर है."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत क्यूट." 

वहीं, एक यूजर इस तस्वीर को देखकर "Awww..."कहने से खुद को रोक नहीं पाया. 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand News: पौड़ी में 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 6 लोगों की मौत, 22 घायल
Topics mentioned in this article