Squid Game Season 2: खौफनाक डॉल और उसके बॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर आ रहे हैं दिलचस्प कमेंट्स

इस सीजन में एक खास बात है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, वो यह हैं कि इस सीजन में यंग-ही नाम की खौफनाक रोबोट डॉल के बॉयफ्रेंड चेउल-सु से मिलाया जाएगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Squid Game 2 को लेकर नेटिजन्स में मची खलबली, खौफनाक डॉल के बॉयफ्रेंड से जेलेस फील कर रहे लोग

भारत समेत दुनियाभर में बेहद पॉपुलर हुई साउथ कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' (Squid Game 2) के फैंस के लिए बहुत ही बढ़िया खबर है. वेब सीरीज के मेकर्स ने हाल ही में सीरीज के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. 'स्क्विड गेम' (Squid Game Season 2) के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और क्रिएटर ह्वांग डोंग-हुकू (Hwang Dong-hyuk) ने इसका ऐलान किया है. वेब सीरीज के दूसरे पार्ट को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. हालांकि, इस सीजन में एक खास बात है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, वो यह हैं कि इस सीजन में यंग-ही नाम की खौफनाक रोबोट डॉल के बॉयफ्रेंड चेउल-सु से मिलाया जाएगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा शुरू हो गई है.

यहां देखें पोस्ट

शो का पहला सीजन पिछले साल रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला था. यंग-ही नाम की खौफनाक गुड़िया पिछले सीजन में भी थी, लेकिन इस सीजन उसके साथ उसका बॉयफ्रेंड भी नजर आने वाला है. शो के नए टीजर में भी इस बात का जिक्र है. ऐसे में इस शो को लेकर जहां फैंस उत्साहित हैं, वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे लोग खूब मीम्स भी शेयर कर रहे हैं, जो सिंगल है. शो को लेकर नेटिजन्स के दिलचस्प ट्वीट्स देखने लायक हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, 'हमसे अच्छी तो इस गुड़िया की लव लाइफ है.' देखिए ऐसे ही मजेदार ट्वीट्स...

नेटफ्लिक्स ने ट्वीट के साथ एक नोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक, निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक का फैंस के लिए एक संदेश. इस नोट में लिखा हुआ है कि, 'पिछले साल स्क्विड गेम के फर्स्ट सीजन को ओटीटी पर आने में 12 साल लग गए, लेकिन स्क्विड गेम को अब तक की सबसे पॉपुलर नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में 12 दिन लगे.'

देखें वीडियो- कियारा आडवाणी, वरुण धवन और अनिल कपूर ने मेट्रो में किया सफर

Featured Video Of The Day
Weather Update: देशभर में Monsoon की 'ओवरटाइम' तबाही! नदी, नाले उफान पर, शहर-शहर मचा हाहाकार