यहां चाव से खाया जाता है बर्तन धोने वाला 'स्पॉन्ज' ! ऑर्डर के लिए लगी रहती है भीड़

सोशल मीडिया पर इन दिनों ताइवान में 'स्पॉन्ज' केक काफी पॉपुलर हो रहे है. केक को देखकर एक मिनट के लिए आपको भी लगेगा कि यह डिशवॉशिंग 'स्पॉन्ज' है या केक. यह 'स्पॉन्ज' केक इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
यहां बर्तन धोने वाले 'स्पॉन्ज' खाने के लिए लगती है भीड़ ! सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

Viral Photo: सोशल मीडिया पर खाने के साथ एक्सपेरिमेंट का ट्रेंड खूब चल रहा है. आज के समय में क्रिएटिविटी को काफी इम्पोर्टेंस दी जा रही है. बात अगर क्रिएटिव होने की करें, तो बेकरी वर्ल्ड में इसके बेहतरीन उदाहरण दिखते हैं. आजकल एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब केक बेक होने लगे हैं, जिन्हें देखकर कई बार अपनी आंखों पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो ताइवान के एक रेस्टोरेंट की बताई जा रही हैं, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

यहां देखिए फोटो

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह खत्म! 23% से घटकर 15% से कम, 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत?