Spiritual Preacher Jaya Kishore Video: फेमस स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी को कौन नहीं जानता. उनके उपदेश लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं, लेकिन इस बार जया किशोरी अपने उपदेश नहीं, बल्कि अपने एक बैग को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर देखी गईं जया किशोरी दो लाख के बैग के साथ नजर आई, जिसके बाद यूजर उनके भौतिकवाद और मोह को लेकर उनको खरी खोटी सुना रहे हैं. एयरपोर्ट पर जया के हाथ में मशहूर कंपनी डियोर का एक बैग था. इतना ही नहीं इस बैग को चमड़े का बताया जा रहा है और यूजर इस पर जमकर बवाल काट रहे हैं.
बैग को लेकर फंस गई जया किशोरी
हालांकि. ये क्लीयर नहीं है कि ये चमड़े का बैग किस जीव की चमड़ी से बना है, लेकिन ये चमड़े का है. इतना तय है क्योंकि डियो के बुक टोट ब्रांड का ये बैग चमड़े का ही बनता है. यूजर कह रहे हैं कि अपने उपदेश में जया किशोरी गाय को मां मानने का आग्रह करती हैं और मांस से बनी वस्तुओं के बहिष्कार करने के लिए लोगों को कहती हैं, लेकिन वो खुद गाय के चमड़े से बने बैग को ले जा रही है.
यहां देखें पोस्ट
डियोर का दो लाख का चमड़े का बैग बना बवाल की वजह
हालांकि, जिस वीडियो को लेकर बवाल मचा है, उसे सोशल मीडिया से हटा लिया गया है, लेकिन इससे जया किशोरी की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है. कई लोग दावा कर रहे हैं कि इस बैग पर बछड़े की खाल लगाई जाती है. एक्स पर एक यूजर वीना जैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, आध्यात्मिक स्पीकर जया किशोरी ने हालांकि अपना वीडियो डिलीट कर दिया है, लेकिन वो दो लाख दस हजार रुपये का बैग लेकर चलती हैं. यूं तो वो सिंपल लाइफ जीने की बात करती हैं और खुद को भगवान श्री कृष्ण का भक्त कहती हैं. वो डियोर कंपनी का बछड़े की खाल से बना बैग लेकर चलती हैं. यूजर इस वीडियो पर कई सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, इससे ज्यादा भौतिकवाद कोई पसंद नहीं करता. दूसरे यूजर ने लिखा है, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है.
ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा