ट्रेन की फर्श पर लेटे थे लोग, बोगी पार करने के लिए शख्स बन गया स्पाइडरमैन! हैरान होकर देखते रहे यात्री

वायरल हो रही एक क्लिप में, एक लड़का भीड़-भाड़ वाली ट्रेन के डिब्बे में जाने के लिए ट्रेन के डिब्बे में लगे पकड़ने वाले हैंडल की मदद से बड़े आराम से झूलते हुए लोगों को पार करके आगे चला जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्रेन की फर्श पर लेटे थे लोग, बोगी पार करने के लिए शख्स बन गया स्पाइडरमैन!

इंटरनेट अजीबोगरीब कंटेंट के लिए एक हॉटस्पॉट है जो लंबे समय तक आपके साथ रह सकता है. हमारे पास एक वीडियो है, जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और आपको हंसी भी खूब आएगी. ऑनलाइन तेजी से वायरल हो रही एक क्लिप में, एक लड़का भीड़-भाड़ वाली ट्रेन के डिब्बे में जाने के लिए ट्रेन के डिब्बे में लगे पकड़ने वाले हैंडल की मदद से बड़े आराम से झूलते हुए लोगों को पार करके आगे चला जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने लड़के को स्पाइडरमैन (Spiderman) बताया है, वैसे आप भी वीडियो देखने के बाद इस लड़के को स्पाइडरमैन ही समझेंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को गौरव भारद्वाज नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, कई लोगों को एक ट्रेन के फर्श पर लेटे हुए देखा जा सकता है. भीड़-भाड़ वाले डिब्बे को पार करने के लिए, लड़के ने पकड़ने वाले हैंडल को इधर-उधर घुमाया और उसे पकड़कर झूलते हुए लोगों को पार करके आगे की ओर निकल गया. डिब्बे में बैठे बाकी यात्री उसे बड़ी हैरानी से देख रहे थे, कि आखिर कैसे लड़के ने रास्ता पार कर लिया.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "भारत में स्पाइडरमैन".

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 38 हजार बार देखा जा चुका है. लोगों ने कैप्शन के साथ सहमति जताई और कमेंट सेक्शन में उन्होंने भी लड़के को स्पाइडरमैन कहा. एक ने लिखा- देसी स्पाइडरमैन. कुछ यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी शेयर किए.

हैदराबाद में सड़क किनारे डंपिंग ग्राउंड बना फूड कोर्ट

Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak: बल्ले से दम दिखाएंगे, PAK को हराएंगे! Asia Cup | Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article