SpiceJet Pilot Video: फ्लाइट में बैठने पर आपने भी पायलट की तरफ से की जाने वाली अनाउंसमेंट जरूर सुनी ही होगी, लेकिन अक्सर ये अनाउंसमेंट काफी गंभीर होती है और पायलट वहीं रटी-रटाई लाइन बोलते नजर आते हैं, लेकिन सोचिए कैसा लगे जब पायलट शायराना अंदाज में शायरी और कविताएं बोलने लगे. सभी काम की बातें वह इस अंदाज में कहे कि सुनने वाले का दिल खुश हो जाए और दिन बन जाए. हाल ही में स्पाइसजेट के एक पायलट का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पोयटिक स्टाइल में अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं. इस कवि पायलट का वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर काफी बार वायरल हो चुका है.
यहां देखें पोस्ट
A post shared by Mohit Teotia (@poeticpilot_)
पायलट बना पोयट
मोहित तेवतिया नाम के इस पायलट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘पोयट पायलट' से ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पायलट ((Pilot) अपने खास अंदाज में यात्रियों को संदेश देते नजर आ रहे हैं. वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि, जमीं से ऊपर सुंदर होगा आसमान, आज की फ्लाइट में वर्जित है गुटखा और पान, क्योंकि खिड़की खुलती नहीं और नहीं रखते हम पीकदान. पायलट की अगली लाइन पर सभी तालियां बजा कर हंसते हैं, जब वह कहता है कि, ‘जो-जो बैंकॉक फ्लाइट में झूठ बोलकर आए हैं आज की शाम, वह वापस ध्यान से आना, भाभी जी खींच सकती हैं कान'.
यूजर्स बोले- आप ग्रेट हो
मोहित तेवतिया के इस वीडियो पर एक लाख 27 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और यूजर्स कमाल के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, जिस फ्लाइट में आप जैसे पायलट होंगे वहां रोते पैसेंजर भी खुश ही होंगे सर. वहीं एक यूजर ने लिखा, मैं उम्मीद करता हूं एक दिन आपकी फ्लाइट में चढ़ पाऊं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आप सबसे अलग हो, ग्रेट.
शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज
Featured Video Of The Day Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?