स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने होली पर फ्लाइट में किया 'बलम पिचकारी' पर ऐसा डांस, मच गया बवाल, लोगों ने कहा- अनप्रोफेशनल

वीडियो में, सफेद कपड़े पहने केबिन क्रू को पॉपुलर सॉन्ग ये जवानी है दीवानी पर गैलरी में नाचते हुए देखा जा सकता है, और यात्री खुशी मना रहे हैं और इस पल को रिकॉर्ड कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने फ्लाइट में किया 'बलम पिचकारी' पर डांस

SpiceJet Cabin Crew Dance: होली से पहले फ्लाइट में बलम पिचकारी पर नाचते स्पाइसजेट के केबिन क्रू सदस्यों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह छोटी क्लिप गोविंद रॉय (@govindroyicai)नामक एक उद्यमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और इसे अब तक 4 लाख 38 हज़ार बार देखा जा चुका है. वीडियो में, सफेद कपड़े पहने केबिन क्रू को पॉपुलर सॉन्ग ये जवानी है दीवानी पर गैलरी में नाचते हुए देखा जा सकता है, और यात्री खुशी मना रहे हैं और इस पल को रिकॉर्ड कर रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “स्पाइसजेट होली के अवसर पर अपने ग्राहकों का इस तरह मनोरंजन कर रही है.” हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं हुए. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हरकत की आलोचना की और इसे गैर-पेशेवर बताया. एक यूजर ने कमेंट किया, "एयरलाइंस को कुछ मानक बनाए रखने चाहिए", जबकि दूसरे ने इसे "स्पाइसजेट का पतन" कहा.

देखें Video:

Advertisement

कई अन्य लोगों ने कहा कि क्रू को इसके लिए साइन अप ही नहीं करना चाहिए था: "क्यों @spicejetairlines? आप लोगों को उनके जॉब विवरण से हटकर काम करने के लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं? उन्हें उस काम को बेहतर तरीके से करने दें जिसके लिए उन्होंने साइन अप किया है." एक अन्य यूजर ने कहा, "कई साल पहले, मैंने स्पाइसजेट से यात्रा की थी, और उस दिन मैंने फैसला किया कि यह उनके साथ मेरा आखिरी सफर होगा. मुझे बहुत खुशी है कि मैंने वह फैसला लिया, और मैं अभी भी इस एयरलाइन से यात्रा नहीं करता."

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
BLA Attack on Pakistan Army: BLA के हमले में कितने सैनिक मरे? पाकिस्तान सरकार ने बताया
Topics mentioned in this article