फ्लाइट में एयरहोस्टेस ने अपने ही मम्मी पापा का किया वेलकम, वीडियो ने जीता दिल

वीडियो में स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक एयरहोस्टेस अपने मम्मी-पापा का फ्लाइट में स्वागत करती नजर आ रही है. इस दौरान एयरहोस्टेस के चेहरे पर एक्साइटमेंट और माता-पिता के चेहरे पर खुशी देखती ही बन रही है.

Advertisement
Read Time: 14 mins
एयर होस्टेस ने फ्लाइट में अपने माता-पिता का किया स्वागत

SpiceJet Air Hostess Welcomes Her Parents On Flight: वो दिन हर माता-पिता के लिए बेहद खास होता है, जब वो अपने बच्चों को सफल होता देखते हैं. वहीं बच्चे के लिए भी वो सबसे खुशी का दिन होता है, जब वह अपनी सफलता में माता-पिता को शामिल करें और उनकी आंखों में अपने लिए गर्व देखें. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक एयरहोस्टेस अपने मम्मी-पापा का स्वागत अपनी ही फ्लाइट में करती है. इस दौरान उसके चेहरे पर एक्साइटमेंट और मम्मी-पापा के चेहरे में खुशी साफ नजर आती है.

यहां देखें वीडियो

बेटी पर गर्व करते दिखे माता-पिता

इंस्टाग्राम अकाउंट airhostess_jaatni पर शेयर किए गए इस वीडियो में अस्मिता नाम की एक एयरहोस्टेस को अपनी ही फ्लाइट में अपने माता-पिता का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत अस्मिता के माता-पिता के फ्लाइट में चढ़ने से होती है, जब वह मुस्कुराते हुए उनके टिकटों की जांच करती हैं और उन्हें उनकी सीटों तक ले जाती है. दोनों आगे की लाइन में बैठे अपनी बेटी पर गर्व महसूस करते नजर आते हैं. वीडियो कैप्शन में लिखा है, ‘और जहाज पर वीआईपी पैक्स, एक विशेष एहसास.'

Advertisement

यूजर्स भी हुए भावुक

इस इमोशनल वीडियो को 14.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसने कई दिलों को छू लिया है. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी फीलिंग्स शेयर करते भी नजर आए एक यूजर ने कमेंट किया, 'इस क्लिप में पिता और बेटी दोनों की आंखों में भी खुशी देखी जा सकती है...पिता को गर्व है कि उनकी बेटी इतनी अच्छी पोस्ट पर है और बेटी खुश है क्योंकि वह अपने पिता की आंखों में गर्व देख सकती है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एकमात्र कारण भी वह ही है.' वहीं तीसरे ने लिखा, मम्मी पापा अपने बच्चों और परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं.

Advertisement


ये भी देखें- सैटरडे सेलेब स्पॉटिंग: अभिषेक, फरहान-शिबानी

Featured Video Of The Day
Kargil War विजय के 25 साल, देखे कहानी युद्ध के पहले महानायक की | NDTV India