तूफान के बीच आसमान में दिखा ये बेहद डरावना नजारा, कैमरे में हुआ कैद, वायरल वीडियो देख लोगों के उड़े होश

चेन्नई में तूफान के बीच कड़कती बिजली का कैमरे में ऐसा नजारा कैद हुआ है, जिसे देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. यहां देखें यह वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तूफान के बीच आसमान में कड़की बिजली कैमरे में कैद

Chennai Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश के साथ बादल भी गरज रहे हैं. राजधानी चेन्नई में भी बारिश और तूफान से बुरा हाल है. अब सोशल मीडिया पर राज्य के अलग-अलग शहरों से बारिश के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें तूफान और आसमान में कड़कती बिजली का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस पर सबका ध्यान अटक गया है. आसमान में कड़कती और चमकती बिजली का ऐसा नजारा लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया, जिसे देखने के बाद कुछ के पसीने छूट गए हैं, तो कई इसे कुदरत का खूबसूरत करिश्मा बता रहे हैं. कुदरत के इस करिश्मे का नजारा एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दो बिल्डिंग के बीच कड़की बिजली (Thunderstorms in Tamilnadu)

पट्टाबी रमन नाम के एक एक्स यूजर ने इसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इस पोस्ट में रमन ने दो हैशटैग #sholinganallur और #chennairains जोड़े हैं. वहीं, पोस्ट में देख सकते हैं कि कैसे बिजली कड़कने से आसमान में पेंटिंग जैसा एक खूबसूरत नजारा सामने नजर आ रहा है. वीडियो में दिख इस तूफान को देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं. कैसे दो बिल्डिंग के बीच कड़कती बिजली का यह मंजर कितना भयानक दिख रहा है. अब इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं.

यहां देखें VIDEO

लोग बोले- नाइस कैप्चर्ड (Lightning Strike Viral Video)

तूफान के बीच आसमान में कड़कती इस बिजली के मंजर को देख कई यूजर्स की सांसें थम गई हैं और उन्होंने अपने डर को अपने कमेंट में पोस्ट किया है. कई यूजर्स ने कुदरत के इस मंजर को खौफनाक बताया है तो एक ने इसे पोस्ट करने वाले पट्टाबी रमन से पूछा, नाइस कैप्चर, वैसे, क्या ये कैप्चर हो गया? रमन ने रिप्लाई किया हां'. एक और यूजर ने लिखा है, वेल कैप्चर्ड'. तीसरा यूजर लिखता है, वंडरफुल क्लिक'. चौथे यूजर ने लिखा है, काफी समय से मैंने इसे नहीं देखा था, आपने से बहुत खूबसूरती से कैप्चर किया है'. वहीं एआई के जमाने में कुछ यूजर्स ने इसे फेक बताने की भी कोशिश की. वहीं रमन ने वीडियो को एआई जेनरेटेड बताने वालों को स्पष्ट किया है कि यह नजारा रियल है, इसमें किसी भी तरह की एडिटिंग नहीं है.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: Birthright Citizenship ख़त्म करने का प्रवासी भारतीयों पर क्या होगा असर? | NDTV Xplainer