दक्षिण कोरिया के राजदूत ने हिंदू रीति-रिवाज से कराई अपनी नई कार की पूजा, लोगों ने जमकर की तारीफ - देखें Video

यूजर ने इस भाव की तारीफ करते हुए कहा, "यह वास्तव में सराहनीय है. राजदूत अपने ही देश के वाहन का उपयोग करेंगे, जो एक सकारात्मक संदेश भेजता है!"

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दक्षिण कोरिया के राजदूत ने हिंदू रीति-रिवाज से कराई अपनी नई कार की पूजा

भारतीय समाज के लोग जब भी नया घर या नई गाड़ी लेते हैं, तो वो सबसे पहले नए घर के गृह प्रवेश की पूजा करवाते हैं और नई गाड़ी को भी चलाने से पहले उसकी पूजा करवाते हैं, जिससे उनके जीवन में कभी कोई परेशानी न आए. इसी परंपरा को फॉलो करते हुए भारत में दक्षिण कोरियाई दूतावास (South Korean Embassy) ने हाल ही में एक नई गाड़ी के लिए एक विशेष 'पूजा' करवाई, जो दक्षिण कोरिया के प्रमुख वाहन निर्माता की हुंडई कार (Hyundai car) थी. इस पूजा का एक वीडियो भारत में कोरियाई दूतावास द्वारा एक्स पर शेयर किया गया था. दूतावास ने राजदूत चांग जे-बोक के आधिकारिक वाहन के रूप में बिल्कुल नई हुंडई जेनेसिस GV80 (Hyundai Genesis GV80) मिलने पर खुशी ज़ाहिर की और सौभाग्य की कामना के लिए एक पारंपरिक पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया.

दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, "हमें राजदूत के आधिकारिक वाहन के रूप में नई हुंडई जेनेसिस GV80 पाकर खुशी हुई और हमने शुभकामनाओं के लिए एक पूजा समारोह आयोजित किया! हमारे दूतावास की नई यात्रा में शामिल हों!" 

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में एक पुजारी को पूजा करते और राजदूत की कलाई पर एक पवित्र धागा बांधते हुए दिखाया गया है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया मिली, कई यूजर्स ने कोरियाई और भारतीय संस्कृतियों के मिश्रण की सराहना की. एक यूजर आलोक रंजन सिंह ने कहा, "हमारी संस्कृति हमारा गौरव है."

Advertisement

दूसरे यूजर ने इस भाव की तारीफ करते हुए कहा, "यह वास्तव में सराहनीय है. राजदूत अपने ही देश के वाहन का उपयोग करेंगे, जो एक सकारात्मक संदेश भेजता है!" तीसरे ने किसी अन्य संस्कृति की सराहना करने के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा, "इस तरह आप किसी और की संस्कृति के प्रति सम्मान दिखाते हैं. शुभकामनाएँ!" आखिर में एक चौथे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हमारे पास तो एक ही दिल है, जीतने के लिए और कितने की जरूरत है..!!'

Advertisement

बता दें कि हाल ही में, आरआरआर फिल्म के 'नाटू नाटू' गाने पर चांग जे-बोक का डांस करते हुए एक वीडियो भारत में कोरियाई दूतावास के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च