आपके पिता को मरने नहीं दूंगा...सोनू सूद ने किया वादा, एम्स की लाइन में लगे बेटे की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

वायरल पोस्ट को देखते ही अभिनेता सोनू सूद ने पोस्ट का जवाब दिया, "हम तुम्हारे पिता को मरने नहीं देंगे, भाई."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आपके पिता को मरने नहीं दूंगा...सोनू सूद ने किया वादा

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक्स यूजर पल्लव सिंह ने अपने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य और एम्स, दिल्ली में हार्ट सर्जरी ट्रीटमेंट के लिए सामने आने वाली चुनौतियों की दिल दहला देने वाले अपने दर्द को शेयर किया हैं. जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, सोनू सूद (Sonu Sood) ने उन्हें जवाब देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले पल्लव ने अच्छे ट्रीटमेंट और देखभाल के लिए परिवार के संपूर्ण प्रयासों को व्यक्त किया, क्योंकि उनके पिता का दिल केवल 20 प्रतिशत ही काम कर रहा है.

पल्लव ने पहली पोस्ट में लिखा, “मेरे पिता जल्द ही या बहुत जल्द मर जायेंगे. हाँ, मुझे पता है मैं क्या कह रहा हूँ. मैं यह एम्स दिल्ली में लाइन में खड़ा होकर लिख रहा हूं,” उन्होंने आगे कहा, “मैं भारतीय मध्यम वर्ग से हूं जो भारत की अधिकांश आबादी है और मुझे आखिरकार वह बिल मिल गया है जिसने मुझे गरीब होने से एक कदम दूर रखा है. एक अस्पताल का बिल. मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पिता को बचा पाऊंगा.''

महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए लंबे समय तक इंतजार का सामना करते हुए, पल्लव ने निजी स्वास्थ्य देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ होने के कारण परिवार पर पड़ने वाले भावनात्मक और वित्तीय प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया. वायरल पोस्ट को देखते ही अभिनेता सोनू सूद ने पोस्ट का जवाब दिया, "हम तुम्हारे पिता को मरने नहीं देंगे, भाई."

Advertisement

कई एक्स यूजर्स भी पल्लव की मदद के लिए क्राउडफंडिंग के आइडिया के साथ आगे आए. एक व्यक्ति ने यह भी बताया कि मामला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया तक पहुंच गया है. यह घटना न केवल भारत में स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने में व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित करती है, बल्कि सोशल मीडिया के दयालु पक्ष को भी उजागर करती है.

हमें उम्मीद है कि पल्लव के पिता इस गंभीर स्थिति से स्वस्थ होकर बाहर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi VS EC: Opposition के ‘वोट चोरी’ के आरोपों में दम या महज सियासी सिगूफा? | Congress | BJP
Topics mentioned in this article