सोनू सूद ने गार्ड के लिए बनाई रोटी, वीडियो देख लोगों ने कहा- सर आपने तो दिल जीत लिया!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद अपने मित्र के साथ जिम जा रहे होते हैं. तभी रास्ते में उन्हें खाना बनाते हुए गार्ड्स नज़र आ गए. सोनू ने अपनी गाड़ी रोकी और गार्ड्स के साथ मिलकर रोटियां बनाने लगें. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोनू सूद एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी वजह ये है कि सोनू सूद लोगों की हमेशा मदद करते हैं. हम सभी ने देखा कि कैसे सोनू सूद ने कोरोनाकाल के दौरान लोगों की मदद की थी. उस समय लोगों को जान पर खेलकर मदद की थी. इस वजह से देश की जनता सोनू सूद से बहुत ही ज्यादा लगाव रखते हैं. अभी हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सौनू सूद गार्ड के साथ मिलकर रोटियां बना रहे हैं. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद अपने मित्र के साथ जिम जा रहे होते हैं. तभी रास्ते में उन्हें खाना बनाते हुए गार्ड्स नज़र आ गए. सोनू ने अपनी गाड़ी रोकी और गार्ड्स के साथ मिलकर रोटियां बनाने लगें. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 90 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को 17 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत प्यार है सर.

Advertisement

वीडियो : ओडिशा में एक युवक को स्कूटी से बांधकर व्यस्त सड़क पर 2KM तक घसीटा

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?