मार्केट में खुली 'सोनू सूद लकी लेडिज कॉर्नर' दुकान, तस्वीर देख सोनू सूद बोले- ये कब हुआ?

देखिए सोनू सूद के फैन को. सोनू के नाम से  इस अनोखे फैन ने 'Sonu Sood Lucky Ladies Corner' खोल डाला है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. हालांकि, सोनू सूद ने इस तस्वीर पर आपत्ति दर्ज नहीं की है. उन्होंने बस लिखा है- ये कब हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोनू सूद अब हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनकी दरियादिली को पूरी दुनिया ने देखी. कोरोना काल में जिस तरह से उन्होंने लोगों की मदद की थी, वो एक बहुत बड़ी बात हो चुकी है. देश की जनता उन्हें भूली नहीं है. अभी हाल ही में सोनू सूद के नाम से एक शख्स ने एक दुकान खोली. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तस्वीर देखने के बाद सोनू सूद ने कहा- ये कब हुआ? 

देखें तस्वीर

देखिए सोनू सूद के फैन को. सोनू के नाम से  इस अनोखे फैन ने 'Sonu Sood Lucky Ladies Corner' खोल डाला है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. हालांकि, सोनू सूद ने इस तस्वीर पर आपत्ति दर्ज नहीं की है. उन्होंने बस लिखा है- ये कब हुआ.

इस पोस्ट को @jagadishsayz नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं कई यूज़र्स ने इस पर फनी कमेंट्स भी किए हैं. 

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपका जलवा है सर.

एक यूज़र ने लिखा है- फीता तो कटवा देते भाई

Featured Video Of The Day
Mumbai Marine Lines Fire: 6 मंजिला इमारत में आग से अफरातफरी | Breaking News | NDTV India