Sonam Gupta Bewafaa Hai Trend: सोनम गुप्ता बेवफा है...ये लाइन आपने कई बार सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स में देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ट्रेंड आज का नहीं, बल्कि साल 2016 का है? जी हां, करीब 8-9 साल पुराना ये वायरल ट्रेंड आज एक बार फिर लोगों को गुदगुदा रहा है. एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ यह ट्रेंड कब मीम कल्चर का हिस्सा बन गया, किसी को पता ही नहीं चला. इसकी शुरुआत हुई थी एक पुराने 10 रुपये के नोट से, जिस पर किसी अनजान शख्स ने पेन से लिख दिया था...Sonam Gupta Bewafa Hai.
'सोनम गुप्ता' का मीम आज भी इंटरनेट पर छाया (funny Indian trends)
नोट की तस्वीर वायरल हुई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने इसे न केवल जोक्स में इस्तेमाल किया, बल्कि अपने एक्स या बेवफा प्रेमी/प्रेमिका के तानों के रूप में भी शेयर किया. इस ट्रेंड को पंख तब लगे जब नोटबंदी (8 नवंबर 2016) हुई. जब पुराने नोटों को अवैध करार दिया गया, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने ढेरों पुराने नोट शेयर करने शुरू कर दिए, जिनमें यही लाइन लिखी हुई होती थी, सोनम गुप्ता बेवफा है. चाहे वह 10 रुपये हो या 2000 की नोट...हर जगह इस लाइन ने अपनी जगह बना ली.
10 के नोट से निकला वायरल मीम (10 rupee note meme)
इस ट्रेंड की खास बात यह है कि इसमें कोई सच्ची कहानी या गंभीर मुद्दा नहीं था, सिर्फ एक लाइन थी, जो इमोशन, धोखा, और मजाक का कॉम्बिनेशन बन गई. कई लोगों ने इसे दिल टूटने का प्रतीक माना, तो कई यूजर्स ने इसे सीरियसली भी ले लिया. धीरे-धीरे यह एक मीम कल्चर का प्रतीक बन गया. आज भी जब कोई नया ट्रेंड आता है, तो 'सोनम गुप्ता' वाले मीम्स फिर उभर आते हैं. इससे पता चलता है कि भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स वायरल ह्यूमर को कितना एंजॉय करते हैं और कैसे एक मामूली मजाक भी लंबे समय तक डिजिटल फोकस में रह सकता है. हालांकि, अब कुछ लोग इसे गंभीर सामाजिक संदर्भों से भी जोड़ने लगे हैं, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या हम मीम्स को हद से ज्यादा सीरियस लेने लगे हैं?
ये भी पढ़ें:-सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा














