कोरोना से जूझ रहे इस मुश्किल वक्त में हर कोई दुखी और परेशान है, हर रोज किसी परिवार का कोई सदस्य उनसे दूर जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियोज ऐसे भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी आंख में आंसू भर जाएंगे. बीते दिनों एक ऐसी ही खबर ने लोगों को इमोशनल कर दिया था. जब अस्पताल में कोरोना से पीड़ित उसकी मां अंतिम सांसे ले रही थीं और वो वीडियो कॉल (Video Call) पर उनको गाना सुना रहा था.
जिस अस्पताल में उसकी मां का इलाज चल रहा था, वहीं की एक डॉक्टर दीपशिखा घोष ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया था कि कैसे एक कोरोना पीड़ित मां जब अंतिम सांसे ले रही थी, तो उनके बेटे ने उन्हें वीडियो कॉल पर आखिरी गीत सुनाया. अब उसी बेटे ने अपनी मां के इस दुनिया से चले जाने के बाद मां को सुनाए गए आखिरी गाने का वीडियो शेयर किया है.
देखें Video:
बेटे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के लिए अब वो वीडियो शेयर किया है. कोविड की वजह से उनकी मां की मौत हो गई. और वो उन्हें अंतिम बार यही गाना सुना रहे थे. इस वीडियो में उन्होंने फिर से वहीं गीत गाया है. वीडियो में उन्होंने अपने और मां के बीच प्यार को बताया है. वो कहते हैं कि ‘मैं आज भी अपनी मां को बुलाने की कोशिश करता हूं. लेकिन किस्मत के सामने हर कोई हार जाता है और जो होना है वो होकर रहता है. वो जानती हैं कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं.'