VIRAL: कब्र से खोद कर बेटा घर ले आया मां की लाश, 13 साल तक सोफे पर बैठाकर करता रहा बातें

Viral Story: अक्सर अपनों की मौत से लोग टूट जाते हैं और वर्षों तक लोग इस तकलीफ से उबर नहीं पाते, लेकिन आज हम आपको जिस शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, शख्स अपनी मां की मौत से इतना दुखी था कि, शव दफनाने के तुरंत कब्र से लाश को खोदकर वापस घर ले आया और 13 सालों तक साथ रहा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मां की मौत से दुखी बेटे ने कब्र से खोद निकाली लाश

Man Kept Mother Mummified Body On His Couch For 13 Years: कहते हैं, जो आया है उसे जाना भी पड़ेगा. अपनों के जाने का दुख अक्सर कुछ लोगों को तोड़ देता है. सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी ही कहानियां दिल भर देती हैं. कई बार कुछ वाक्ये आंखों में आंसू ले आते हैं, तो कई बार बेहद इमोशनल कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आ रहे है, जिसमें एक बेटा अपनी मां की मौत से कभी उभर ही नहीं पाया और इस दौरान उसने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बारे में जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 

दरअसल, एक शख्‍स अपनी मां की मौत से इतना दुखी हो गया कि, मां की लाश को कब्र से खोदकर घर लाया, जिसके बाद से शख्स रोजाना अपनी मां के साथ टीवी देखकर और बातें करते हुए अपना दिन बिताता था. हैरानी की बात तो यह है कि, शख्स अपनी मृत मां को खाना खिलाने की भी कोशिश करता था. 13 साल बाद यह कहानी जब दुनिया के सामने आई है, तो जानने वाले हैरान रह गए. मां की मौत का दुख किसे नहीं होता. वर्षों तक लोग इस तकलीफ से उबर नहीं पाते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्‍स की कहानी बताने जा रहे हैं जो मां के चले जाने से इतना दुखी हो गया कि उनके बिना रहना मुश्किल हो गया. फ‍िर एक दिन कब्र से लाश खोद लाया. 

यूके स्थित एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड में एक व्यक्ति को अपनी मां के शव को ममी बनाने और 13 साल तक अपने सोफे पर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 76 साल के इस शख्‍स का नाम एल मैरियन है. बताया जा रहा है कि, दक्षिण-पश्चिम पोलैंड के रेडलिन में रहने वाले एल मैरियन को एक दिन उनके जीजा ने घर के बाहर पागल की तरह घूमते हुए देखा, जिसके बाद एक दिन रिश्तेदार ने इसी साल 22 फरवरी को उसके घर का दौरा करने का फैसला किया. जब वो उनके घर के अंदर दाखिल हुए तो देखकर हैरान रह गए. घर में घुसते ही सामने सोफे पर मां की लाश बैठी हुई मुद्रा में थी. 

Advertisement

स्थानीय भाषा में पुलिस की वेबसाइट पर पोस्ट की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि, घर के मालिक को पैरामेडिक्स द्वारा अस्पताल ले जाया गया. 7news.com.au ने कहा कि, पुलिस को संदेह था कि सोफे पर शव उस व्यक्ति की मां का था, जिसकी 2010 में 95 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी, इसलिए उन्होंने उसकी कब्र की तलाशी ली और इस दौरान कब्र को खाली पाया गया. पुलिस के मुताबिक, मैरियन ने शव दफनाने के तुरंत बाद खोदा और लाश को लेकर घर आ गया, जहां रसायनों का इस्तेमाल किया गया था. पता चला कि इस शख्‍स ने कुछ केमिकल पोतकर लाश को इतने दिन घर में ममी बनाकर रखा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video