
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन काफी फनी और मजेदार वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद मूड तो बेहतर होता ही है साथ ही हंसी भी खूब आती है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक बेटा अपने पिता से अपने भाई की शिकायत करता है. पिता के डांटने पर दूसरा बेटा जो जवाब देता है उसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक बेटा अपने पिता से अपने भाई की शिकायत करते हुए कहता है, अब्बु जी इसने आज अम्मी से ऊंची आवाज़ में बात की थी. यह सुनकर पिता गुस्से से अपने दूसरे बेटे को बुलाता है और उसे डांटते हुए कहता है, तू अपनी मां से ऊंची आवाज़ में क्यों बोलता है?
इसपर बेटा पिता को मजेदार जवाब देते हुए कहता है, अब्बु जी आप ही कहते हो कोई ऐसा काम कर जो मैं नहीं कर सकता.
यहां देखें VIDEO
इस फनी वीडियो को IPS ऑफिसर Rupin Sharma ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "एक अवॉर्ड तो बनता ही है."
वहीं कई सारे यूजर हंसी वाले इमोजी के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं.