बेटे ने मां को गिफ्ट में दी सोने की चेन, चुपके से लाकर गले में पहनाया, मां का रिएक्शन देख रो पड़ेंगे आप

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरा परिवार खाना खा रहा है. जब मां खाना परोस रही थी, उसका बेटा पीछे गया और चुपके से उनके गले में सोने की चेन डाल दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेटे ने मां को गिफ्ट में दी सोने की चेन

हमारे माता-पिता हमें बेहतरीन जिंदगी देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वे हमें आराम का जीवन देने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं जो शायद उन्हें कभी नहीं मिला. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अवसर आने पर उन्हें वह सब दें जिसके वे हकदार हैं. इस लड़के ने ठीक वैसा ही किया. उसने अपनी मां को एक नई सोने की चेन से हैरान कर दिया और उनके चेहरे पर मुस्कान दिल को छू लेने वाले थी. ट्विटर पर वीडियो को अबतक 5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरा परिवार खाना खा रहा है. जब मां खाना परोस रही थी, उसका बेटा पीछे गया और चुपके से उनके गले में सोने की चेन डाल दी. अपने बेटे से यह बेशकीमती तोहफा पाकर वह हैरान और बहुत खुश थी.

देखें Video:

इंटरनेट इस दिल जीत लेने वाले वीडियो पर अपना प्यार जाहिर कर रहा है. लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो ने सभी के दिल को छू लिया है. लोग कमेंट्स सेक्शन में अपने ढेरों रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब