VIDEO: जब क्रेन से खिड़की के रास्ते पहुंचा सोफा, थमी लोगों सांसें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सोफा बिल्डिंग की 10वीं-11वीं मंजिल की खिड़की पर डिलीवर किया जा रहा है, जो काफी रिस्की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऊंची इमारत में खिड़की से सोफा डिलीवर, क्रेन से हुई अनोखी डिलीवरी देख दंग रह गए लोग

Sofa delivery with crane viral video: पहले की तुलना में आज की जिंदगी काफी हद तक आसान हो गई है, खासकर सामान खरीदने के मामले में लोगों को काफी आराम मिल रहा है, क्योंकि उनका सामान आसानी से उनके घर तक डिलीवर कर दिया जाता है. वहीं आपने अपने या लोगों के घर के गेट पर कई तरह का सामान डिलीवर होते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी घर की खिड़की से बड़ा सा सोफा डिलीवर होते हुए देखा है? यकीनन आप सोच रहे होंगे कि भला कोई खिड़की से क्यों सोफा डिलीवर करेगा, तो आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग ऐसा करते नजर आ रहे हैं.

खिड़की से सोफा डिलीवर (Khidki se sofa delivery)

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक क्रेन की मदद से दो लोग एक बड़े से सोफे को बिल्डिंग की खिड़की पर डिलीवर कर रहे हैं. वहीं ये सोफा पहली या दूसरी मंजिल पर नहीं, बल्कि 10वीं-11वीं मंजिल की खिड़की पर डिलीवर किया जा रहा है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

नहीं देखा होगा ऐसा कारनामा (Trending sofa delivery video)

देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सोफा डिलीवरी करने का यह वीडियो इतना खतरनाक है कि किसी की भी हालत खराब हो जाए, लेकिन जो शख्स सोफा डिलीवरी करने के लिए चुने गए हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे ये उनका रोज का काम है. बता दें कि, यह वीडियो भारत का नहीं है.

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Crane se furniture delivery video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि, यकीन नहीं हो रहा है कि कोई सोफा लेने के लिए किसी का जान कैसे खतरे में डाल सकता है. एक अन्य ने लिखा कि, ये सब बैलेंस का कमाल है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, डिलीवरी का काम काफी मुश्किल भरा होता है और इस तरह की डिलीवरी जान जोखिम में डाल सकती है. वहीं एक यूजर ने तो वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि इसमें एडिटिंग की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- इस देश का राष्ट्रीय पशु है गधा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Maharashtra में कैसे ढूंढा जा रहा बचे हुए Pakistani को? | City Centre