इस समय सोशल मीडिया, टीवी और अखबार पर बस एक ही नाम दिख रहा है. वो नाम है- ओमीक्रोम. जी हां. ओमीक्रोम के कारण कई लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी इस संक्रमण लेकर दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. लोग इस फैसला के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स के ज़रिए अपनी भावनाएं शेयर कर रही हैं.
ये भी सही है.
देखिए क्या होता है.
बहुत ही गंभीर बात है.
सावधान रहिए.
वर्तमान में Omicron वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं, केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और 7 वेंटिलेटर पर हैं. आप सभी से गुजारिश है कि घर में रहें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें.