London Thumkda पर जरा हटके Dance Video हुआ वायरल, यूजर्स ने दिए कमाल के रिएक्शन

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में दिख रहे लोग कुछ अलग सी ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं और कुछ हटकर करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जगमगाती ड्रेस में इन लोगों का डांस देख यूजर्स हुए कंफ्यूज

जरा सोचिए... कोई तड़कता-भड़कता सा फिल्मी गाना हो और उसकी धुन पर जगमगाते हुए कपड़ों में कुछ लोग डांस कर रहे हों तो, फिर क्या शानदार नजारा होगा. ऐसा ही एक चमचमाता हुआ डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ खास डांसर्स डांस करते नजर आ रहे हैं. ये सुनकर अजीब लग सकता है कि, भला कोई दूसरे ग्रह के डांसर्स धरती पर आ कर डांस कैसे कर सकते हैं. ये तो मुमकिन नहीं. दरअसल, इस वीडियो में कुछ हटके दिखाने की कोशिश की गई है.

यहां देखें पोस्ट

लंदन ठुमकदा पर डांस

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डांसर हरनिध कौर सूरी ने इस वीडियो को शेयर किया है. हरनिध कौर सूरी इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासी एक्टिव रहती हैं. उनके डांस वीडियो लाखों में लाइक्स भी हासिल करते हैं. इस बार हरनिध कौर सूरी ने लंदन ठुमकदा गाने पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ कुछ और भी लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहे लोग कुछ अलग सी ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं, जिसकी खास बात ये है कि उनके मास्क और ड्रेस दोनों पर लाइट लगी हुई है, जो म्यूजिक की रिदम के साथ जगमगा रही है.

Advertisement

ऐसा है लोगों का रिएक्शन

इस डांस को देखने के बाद लोगों ने एक बार फिर हरनिध कौर सूरी के डांस की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए है. जो फुल ऑन एनर्जी के साथ लाइट से सजे डांसर्स के साथ डांस कर रही हैं. लाइट लगी ड्रेस पहन कर डांस करने वाले ये लोग शाइन्स क्रीड ग्रुप के मेंबर हैं. एनर्जेटिक डांस स्टेप्स के साथ-साथ लाइट से जगमगाती ड्रेस इनके डांस की खासियत है.

Advertisement

पामेला चोपड़ा के निधन के बाद आदित्य चोपड़ा से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने क्या कहा?