दरवाजा खोलने के लिए जैसे ही हैंडल को पकड़ा सांप ने कर दिया हमला, दिल दहला देगा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही शख्स घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद करने के लिए हैंडल खींचता है, हैंडल में लिपटा सांप शख्स पर हमला बोल देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Snake Attack Video: सोचिए क्या हो जब आप थके-हारे अपने घर पहुंचे हों और जैसे ही आप दरवाजे को खोलने के लिए हैंडल पकड़े, तभी एक सांप अचानक से आपके हाथ पर अटैक कर दे, तो यकीनन डर से आपका भी हाल बुरा हो जाएगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी चीखें निकल जाएंगी. ये डरावना अनुभव महसूस करने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती बताई है.

दरवाजे के हैंडल पर लिपटा हुआ था सांप

सांप जिसके नाम भर से ही ज्यादा लोगों की डर के मारे रूह कांप उठती है, सोचिए अगर वो कभी राह चलते सामने आ जाए तो क्या होगा. यकीनन किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है. डरा देने वाला ये वायरल वीडियो अमेरिका के साउथ कैरोलिना (स्पार्टनबर्ग शहर) का बताया जा रहा है, जिसमें दरवाजे के हैंडल से लिपटे एक सांप को एक शख्स पर हमला करते देखा जा सकता है. ये वीडियो गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

दिल दहला देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वायरलहॉग नाम के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही शख्स घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद करने के लिए हैंडल खींचता है, हैंडल में लिपटा सांप शख्स पर हमला बोल देता है. वीडियो में शख्स घबराते हुए ये बोलता सुनाई दे रहा है कि, 'हे भगवान, ये तो सांप है.' वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यहां सांपों का मौसम है. आप सावधान रहें. सामने के दरवाजे पर इंतजार कर रहे इस सांप ने मेरे बॉयफ्रेंड को लगभग काट ही लिया था.' ये घटना छह मई की बताई जा रही है.

Advertisement

ये Video भी देखें: Dehradun में 2000 पेड़ों पर मौत का लाल निशान, प्यास बुझाने का यह कैसा Plan?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India