सांप (Snake) का नाम सुनते ही कई लोगों की जान हलक में अटक जाती है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है तो यकीनन सांप का खौफ तो आपके दिमाग में भी जरूर होगा. अब सोचिए कि अगर किसी की गोद में सांप बैठा हो तो उसका क्या ही हाल होगा. जाहिर सी बात है कि उसके होश उड़ जाएंगे. मगर जिस शख्स के साथ ऐसा ही एक वाकया घटा, उसने समझदारी दिखाते हुए अपनी जान बचा ली. सांप ने गुस्से में दिखने के बाद भी शख्स पर किसी तरह का कोई हमला नहीं किया.
सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें साफ दिख रहा है कि कैसे सांप शख्स की गोद में आकर बैठ जाता है. सांप को अपनी गोद में देख शख्स बिलकुल भी नहीं हिलता. लेकिन आखिर में वो एक लकड़ी से सांप को टच करता है, तब जाकर सांप एक साइड हो जाता है. इसी दौरान मौका पाकर शख्स तुरंत खड़ा होकर अपनी जान बचा लेता है. ये वीडियो देखने के बाद आपको भी समझ आ जाएगा कि जरा सी लापरवाही से शख्स की जान पर बन सकती थी. मगर शुक्र इस बात का रहा है कि उसने समझदारी दिखाते हुए खुद को बचा लिया.
यहां देखिए वीडियो-
मां के बाल छूने पर बच्ची ने किया दिल जीतने वाला काम, Video देख खुशी से चहक उठे लोग
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि ये बेहद ही डरावना वीडियो है. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि अक्सर आप इतने खुशकिस्मत नहीं होते कि सांप के हमले से बच जाए. जबकि कुछ लोगों ने कहा कि शुक्र इस बात का रहा कि वीडियो में दिख रहा शख्स किसी हादसे का शिकार नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Video) को @Jamie24272184 ने शेयर किया है.