सांप बड़ा हो या फिर छोटा, उसका नाम सुनकर ही हमारे हाथ-पांव फूलने लगते हैं. हमारी हिम्मत उसके पास जाने की नहीं होती है. यूं तो देश-दुनिया में एक से बढ़कर एक जहरीले सांप हैं, सांप के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल भी होते रहते हैं. आज हम आपको अंडे से निकले सपोले का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
वीडियो देखें
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ में सांप का अंडा लिए हुए है. इसके अंदर बच्चे का विकास हो चुका है और वो अंडे को फाड़कर बाहर आने की प्रक्रिया में है. इस वीडियो को देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं ये सांप का नवजात बच्चा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर snakes.empire नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लगभग 2000 लोगों ने पसंद किया है. इस वीडियो पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.