सांप भी निकला पवन सिंह का फैन ! मोबाइल पर आराम से देखता रहा भोजपुरी गाना, Video देख यूजर्स बोले- भोजपुरिया सांप है

इस वीडियो में एक सांप मोबाइल पर पवन सिंह का गाना बड़े आराम से देखता नज़र आ रहा है. देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह सांप पवन सिंह बहुत जबरा फैन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांप भी निकला पवन सिंह का फैन ! मोबाइल पर आराम से देखता रहा भोजपुरी गाना

दुनियाभर में बहुत से ऐसे सांप हैं, जो काफी खतरनाक और जहरीले होते हैं. लेकिन, कुछ सांप ऐसे भी हैं, जो बिना ज़हर के होते हैं. लेकिन फिर भी जब कोई सांप हमारे सामने आ जाता है तो डर से हमारा बुरा हाल हो जाता है. हम बिना देर किए वहां से भाग जाते हैं या फिर सांप पकड़ने वाले को बुलाते हैं ताकि उसे वहां से हटाया जा सके. बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जो सांपों से डरते नहीं बल्कि उनके साथ मस्ती करते हुए नज़र आते हैं. लेकिन, अब हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो हैरान करने वाला है. इससे पहले कभी आपने ऐसा नज़ारा नहीं देखा होगा. इस वीडियो में एक सांप मोबाइल पर पवन सिंह का गाना बड़े आराम से देखता नज़र आ रहा है. देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह सांप पवन सिंह बहुत जबरा फैन है. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बोरे के ऊपर एक मोबाइल रखा हुआ है, जिसमें पवन सिंह का भोजपुरी गाना बबुआन चल रहा है. वीडियो में पवन सिंह और चांदनी सिंह नज़र आ रहे हैं. लेकिन मोबाइल के सामने जो नज़ारा दिखता है, वो किसी को भी हैरान कर देगा. मोबाइल के सामने एक सांप फन काढ़े बैठा दिख रहा है. जो बड़े ध्यान से भोजपुरी गाने का वीडियो देख रहा है. इस दौरान पीछे खड़े किसी शख्स ने सांप से बिना डरे चुपचाप यह वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर शेयर कर दिया, वीडियो शेयर करने वाले शख्स का नाम राज यदुवंशी है, जो खुद सांपों को पकड़ने का काम करते हैं. राज ने वीडियो का कैप्शन लिखा है, 'मोबाइल ने सबको बिगाड़ दिया है'. 

देखें Video:

इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये सांप तो पावरस्टार का फैन है. दूसरे यूजर ने लिखा- सांप अपनी ज़िंदगी के मज़े ले रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा- सांप सोच रहा है पहले वीडियो देख लूं फिर डसने के बारे में सोचूंगा. चौथे यूजर ने लिखा- सांप भी पवन सिंह के गाने का दीवाना हो गया है.पांचवे यूजर ने लिखा- इस वीडियो को देखने के बाद पूरे सांप समाज में डर का माहोल है. इस वीडियो को अबतक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: दूल्हे को डांस करते देख पैसे उड़ाने लगे फूफा जी, नोट से उतारी नज़र, फिर किया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Sharda University के B.Tech Student ने किया सुसाइड: 'सॉरी, मां-पापा आपकी मदद नहीं कर पाया...'
Topics mentioned in this article