Toilet में जैसे ही बैठा शख्स, फुंकारते निकल आया जहरीला सांप, Photo देख उड़ जाएगा चेहरे का रंग

Snake In Toilet: जरा सोचिए अगर आप टॉयलेट जा रहे हो और बैठने से पहले ही आपको वहां से कोई जहरीला सांप निकलते हुए दिख जाए तो क्या होगा? लेकिन ऐसा सच में हुआ है संयुक्त राज्य अमेरिका में अलबामा के यूफौला इलाके में. देखिए वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Toilet में शख्स के बैठने से पहले ही सांप ने दिखाया अपना असली रंग, Photo देख उड़ जाएंगे होश

Dangerous Snake Attack: सांप अपनी मर्जी का मालिक है. कब कहां छिप जाए और कब कहां से निकलकर सामने आ जाए कह नहीं सकते. बारिश के मौसम में तो अक्सर सांप कहीं भी छिप जाते हैं, कभी यह घर में घुस आते हैं, तो कभी गाड़ियों में छिपकर फुंकारते भरते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में कई बार जाने-अनजाने हादसों का खतरा मंडराता रहता है. जरा सोचिए अगर आप टॉयलेट जा रहे हो और बैठने से पहले ही आपको वहां से कोई जहरीला सांप निकलते हुए दिख जाए तो क्या होगा?

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG